Friday, July 6, 2018

राहगीरों व सज्जनों को डरानें धमकानें वालें तीन बदमाश चाकुओं सहित, पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 06 जुलाई 2018- शहर मे अपराध नियंत्रण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे अपराधिक गतिविधियों मे लिप्त रहने वाले  आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एमआईजी श्री तहजीब काजी व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के 3 बदमाशों को चाकू सहित पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमआईजी पुलिस टीम को नेहरू नगर बीट की भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की कुछ गुंडें राह चलते राहगीरों व सज्जनों को डरातें धमकातें है। उनके डर के कारण थानें पर रिपोर्ट भी नही करतें है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल पिता छोटेलाल बौरासी उम्र 28 साल निवासी 154/5 देवनगर इन्दौर को अम्बें चौक अम्बेंडकर नगर से पकडा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहे का तडतडीदार चाकू मिला। इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा साहु इलेक्ट्रानिक की दुकान के पास पाटनीपुरा इन्दौर से आकाश पिता विजय राव पटाईत उम्र 21 साल निवासी प्रकाश पम्प के पास एबीरोड लसुडिया इन्दौर को पकडा तलाशी लेने पर उसके कब्जें से एक चाकू मिला। इसी प्रकास पुलिस टीम द्वारा इनके साथी लक्की पिता राजू कुशवाह उम्र 20 साल निवासी देव नगर इन्दौर को पकडा गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र 470/18 471/18  धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपियों के विरूद्ध द.प्र.स.110  जाफों. की कार्यवाही पृथक सें की गई है।




No comments:

Post a Comment