Friday, October 9, 2020

• अवैध हथियारों के विरुद्ध क्राइम ब्रान्च इंदौर द्वारा की गई कार्यवाही में 05 आरोपी गिरफ्तार।

•  द्वारिकापुरी और क्षिप्रा थाना अंतर्गत की क गयी कार्यवाही।

आरोपियों ने 03 सदस्य व्यस्क और 02 नाबालिग किशोर है शामिल।

02 कट्टे, मय कारतूस तथा 03 चाकू बरामद।

सोशल मीडिया पर हथियारों के संग फ़ोटो डालकर दहशतगर्दी पैदा करते थे आरोपी।

01 आरोपी है आदतन अपराधी, दर्ज है आपराधिक रिकॉर्ड।


इंदौर- दिनांक 09 अक्टूबर 2020 - क्राईम ब्रांच इन्दौर को  मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि आदतन अपराधी राहुल पिता प्रकाश माली उम्र 23 साल निवासी आईडियल स्कूल के पीछे गांधी चौक व्दारकापुरी जिला इन्दौर अपने दोस्त 2. ऋतिक पिता हेमराज सूर्यवंशी उम्र 18 साल निवासी 50 कोयला बाखल  थाना व्दारकापुरी क्षैत्र मे अवैध हथियार लिए किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे है उक्त सूचना पर  थाना व्दारकापुरी के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए व्दारकापुरी क्षेत्र से उपरोक्त दोनो व्यक्तियों को घूमते हुये पाए जाने पर सन्देह के आधार पर पकड़ा जिनकी तलाशी लेने पर  राहुल पिता प्रकाश के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस तथा आरोपी ऋतिक पिता हेमराज सूर्यवंशी के कब्जे से एक तेज धार-धार चाकू  मिला जिस पर थाना द्वारिकापुरी में आरोपी राहुल माली के विरूध्द बिना लायसेंस के अवैध हथियार लेकर घूमने के जुर्म में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण क्रमांक 498/20, तथा आरोपी रितिक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 499/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया तथा हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राहुल माली आदतन अपराधी है जिस पर हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध शराब, अवैध हथियार, और  मारपीट सहित कुल 13 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी नशा करने का भी आदी है जोकि नशे में हथियार लेकर किसी भी जघन्य वारदात को अंजाम दे सकता था इससे पूर्व सूचना मिलने पर दबोचा गया।



        इसी तारतम्य में मुखबिर से एक अन्य सूचना पर थाना क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा थाना क्षिप्रा क्षेत्र के मांगलिया से 03 सदस्यीय गिरोह को पकड़ा गया जिनके पास अवैध हथियार होने की सूचना थी। आरोपियों में 1 सदस्य वयस्क तथा शेष 2 आरोपी नाबालिग हैं।


ग्राम मकोड़िया व पिपलिया से पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग के कब्जे से एक देशी 315 बोर का कट्टा मय जिंदा कारतूस बरामद किया जिस पर थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर पर धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्वयाही की गई इसी प्रकार अन्य एक नाबालिक लडके के कब्जे से एक तेज धार-धार अवैध चाकू बरामद किया तथा तीसरा आरोपी नितिन पिता मुकेश वैष्णव उम्र 18 साल निवासी ग्राम ब्राहम्ण पिपलिया क्षिप्रा जिला इन्दौर के कब्जे से एक तेज धार-धार खटकेदार चाकू बरामद किया जिस पर उक्त दोनो के विरूध्द थाना क्षिप्रा जिला इन्दौर पर धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है । थाना क्षिप्रा में अपराध क्रमांक 302, 304, 305/ 20 कायम किये गए हैं। यह आरोपीगण सभी अध्ययनरत विद्यार्थी हैं जोकि स्कूल में रौब तथा सहपाठियों में खौफ पैदा करने के उद्देश्य से हथियार लेकर घूमते थे और सोशल मीडिया पर हथियार सहित फ़ोटो डालकर कुख्यात गैंग होने का दावा करते थे जिससे सहपाठी तथा कॉलोनी के पड़ोसियों में इनकी धाक जम सके।


अतः थाना क्राईम ब्रांच की टीम व्दारा कुल  थाना द्वारिकापुरी व क्षिप्रा क्षेत्र से 3 वयस्क व 2 नाबालिग किशोरों को पकड़कर उनके कब्जे से अवैध हथियार 2 देशी कट्टे एवं मय कारतूस एवं 3 धार-धार चाकू एवं  बरामद करने मे सफलता प्राप्त मिली है ।





No comments:

Post a Comment