इन्दौर - दिनांक २२ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक खजराना अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में, खजराना थाना प्रभारी बी.एस. परिहार के निर्देषन में चौकी प्रभारी कनाडिया उपनिरीक्षक महेन्द्रसिंह परमार, आर. राजेन्द्र तथा ज्ञानेन्द्र द्वारा दिनांक २० दिसम्बर २०१० को मुखबिर की सूचना के आधार दौराने चैकिंग भूरी टेकरी खजराना इंदौर से पप्पू उर्फ नौषाद पिता सोहराम शाह (२७) निवासी राजीव नगर बडला खजराना इंदौर को पकडा गया था। पकडे गये आरोपी से लूटी गई दो सोने की चैन तथा एक मंगलसूत्र कीमती करीब ७० हजार रूपये से अधिक की बरामद करने में पुलिस खजराना को सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस खजराना द्वारा आरोपी पप्पू उर्फ नौषाद से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने साथी राहुल चौधरी निवासी राजनगर थाना चंदननगर इंदौर के साथ मिलकर चैन स्नैचिंग की वारदात किया करता था। राहुल चौधरी निवासी राजनगर वर्तमान में पूर्व के किसी प्रकरण में जेल में है। पुलिस द्वारा राहुल का रिमाण्ड लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। पुलिस द्वारा आरोपी से पप्पू उर्फ नौषाद पिता सोहराम शाह (२७) निवासी राजीव नगर बडला खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment