Wednesday, December 22, 2010

न्यायालय परिसर में ९ एमएम पिस्टल मय ५ जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार



इन्दौर- दिनांक २१ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद जैन ने बताया कि आज दिनांक २२.१२.१० को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुमायू हत्याकांड में गवाहों की पेशी हैं, जिससे न्यायालय परिसर इन्दौर में दोनों पक्षों में संघर्ष होने की संभावना की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिह द्वारा उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम आरक्षक सुरेश मिश्रा, जितेन्द्र परमार व सुरेश यादव को दिशा निर्देश देकर न्यायालय परिसर में लगाया, टीम न्यायालय परिसर पहुंची।
        श्रीमान अति० सत्र न्यायाधीश फास्टटे्रक कोर्ट नंबर ५ के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि करते हुए पाया गया। जिस पर उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अवैध पिस्टल टीम की तरफ तानकर भागने लगा, जिसे आरक्षक सुरेश मिश्रा द्वारा सर्तकता से पकड़ा जाकर उसके पास से एक ९ एमएम बोर की देशी पिस्टल व ५ जिंदा कारतूस जो मैगजीन में लोड थे बरामद किया गया। पुलिस द्वारा उसका नाम, पता पूछने पर अपना नाम नरेन्द्र पिता केदारसिंह परिहार (२२) नि० ८५ खातीपुरा थाना हीरानगर का बताया, उसकी न्यायालय में उपस्थिति का कारण पूछने पर बताया कि आज दिनांक को फास्ट ट्रेक कोर्ट में रमेश टोकनीवाला व उसकी पत्नी शोभा टोकनीवाला व अन्य की कुमायु हत्याकांड में पेशी हैं, जिस पर रमेश टोकनीवाला की तरफ से इन्दौर व जबलपुर से कुछ बदमाश मय पिस्टल के आये हैं व किसी भी स्तर पर घटना कर सकते हैं, जैसा इसे कुमायु हत्याकांड का गवाह भीम कुमायु द्वारा बताया गया था तथा उसे कोर्ट परिसर में तैयारी से आने को कहा गया था।               
          आरोपी नरेन्द्र परिहार द्वारा अपने एक साथी चुस्सू पंडित निवासी सुखलिया से उक्त पिस्टल व राउण्ड लेकर न्यायालय परिसर में अपने अन्य १०-१५ साथियों के साथ उपस्थित था। उसे भीम कुमायु द्वारा किसी भी स्थिति से निपटने का कहा था। आरोपी नरेन्द्र परिहार पूर्व में थाना हीरानगर में २ बार मारपीट व अवैध हथियार व थाना विजय नगर में बंद हो चुका हैं। आरोपीयान साथीगण व पिस्टल देने वाले चुस्सू पंडित की सरगर्मी से तलाश की जा रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आरक्षक सुरेश मिश्रा व टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।

No comments:

Post a Comment