Wednesday, November 4, 2009

हिन्दू मुस्लिम एकता मंच व नगर सुरक्षा समिति एकता पंचायत की बैठक

थाना खजराना क्षैत्रान्तर्गतं नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर क्षैत्र के थाना एमआयजी, लसूडिया, हीरानगर तथा खजराना क्षैत्र की हिन्दू मुस्लिम एकता मंच व नगर सुरक्षा समिति, एकता पंचायत की बैठक आयोजित की गई ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर, एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, नौडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनित कपूर, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह, व थाना प्रभारी एमआयजी कालोनी, लसूडिया, हीरानगर तथा खजराना एवं जिला नगर सुरक्षा समिति के संयोजक श्री रमेश शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के जिला प्रवक्ता अमरजीतसिह सूदन, एवं सीएसपी संयोजक विजयनगर रमेश मंगल, जूनीइन्दौर श्री जैन, थाना संयोजक, मोहन पाटीदार, हाजी चॉद खान पठान, उस्मान पटेल, अन्नु पटेल, अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार , यासीन पटेल , मकसूद, तथा बीट संयोजक, व नगर सुरक्षा समिति व एकता पंचायत के करीबन १००० से अधिक सदस्य भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि जनता को समाज के लिये, सामाजिक विकास के लिये जो अच्छा लगे ऐसे कार्य कानूनी दायरे में रहते हुए करने के लिये प्रतिबद्ध होना होगा, साथ ही जनता व पुलिस में दूरी समाप्त करने का संकल्प लेना होगा, सूचना संकलन मे पुलिस की मदद करे, साथ ही सीमित ससांधनो के अन्दर पुलिस जनता का आगे बढकर सहयोग करे। भविष्य मे योजना बनाई जा रही है कि संमस वारन्टो की तामिली नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो से करवाई जावेगी।

इस अवसर पर श्री देउस्कर ने अपने संक्षिप्त भाषण मे कहा कि जनता के द्वारा उठाया गया हर रचनात्मक कदम मे पुलिस मददगार रहेगी पुलिस जनता के सहयोग से अच्छा कार्य करेगी, जन भागीदारी पर भी जोर दिया गया।

कार्यक्रम के अन्त मे आभार नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment