Wednesday, October 14, 2020

डीआईजी इन्दौर ने आनंद सर्विस सोसायटी मूक बधिर केंद्र पहुंचकर लिया, श्रवण बाधित गीता के घर की खोजबीन प्रकिया का जायजा*

 *


इन्दौर दिनांक 14 अक्टूबर 2020 - पाकिस्तान से आयी श्रवण बाधित गीता का घर ढूढने के लिए इंदौर पुलिस के द्वारा हरसभंव प्रयास किये जा रहे हैं। इस कडी मे आज दिनांक को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र गीता के परिवार की खोजबीन की प्रकिया के बारे मे जानकारी लेने के लिए स्वंय आनंद सर्विस सोसायटी पहुचें। इस दौरान अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति मनीषा पाठक सोनी एवं आनंद सर्विस सोसायटी मूक बधिर केंद्र के श्री ज्ञानेंद्र पुरोहित एवं श्रीमती मोनिका पुरोहित उपस्थित रहें।

डीआईजी सर द्वारा मूक बधिर केंद्र पर पहुचकर गीता के परिवार के खोजबीन की प्रकिया की जानकारी ली तथा इस प्रकिया में इन्दौर पुलिस द्वारा कियें जा रहे प्रयासों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही उन्होंने गीता से संवाद कर परिवारजन एंव घर के बारें मे जानकारी प्राप्त करनें के प्रयास कियें। 


इन्दौर पुलिस द्वारा गीता से लगातार संवाद कर परिवारजनों एवं घर के बारें मे पता लगानें का निरतंर प्रयास किया जा रहा है।गीता के बताये अनुसार स्थान के आसपास की फोटोज और वीडियो दिखाकर एवं विभिन्न राज्यो के स्थानों, पकवानों आदि के फोटो दिखाकर घर का पता लगानें का प्रयास किया जा रहा है।




No comments:

Post a Comment