इंदौर - दिनांक 23 फरवरी
2020 - इंदौर यातायात को 30 वर्षों तक निस्वार्थ सेवा देने वाली श्रीमती निर्मला बालकृष्ण का 96 वर्ष की आयु में दिनांक 20.02. 2020 को उनके निवास स्थान लव कुश विहार सुखालिया में स्वर्गवास हो गया है,
स्वर्गीय श्रीमती निर्मला बालकृष्ण पाठक जी पहली महिला
ट्रैफिक वार्डन थी जिनके द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक का
संचालन किया गया| आज दिनांक 23.02.2020 को श्री विवेक शर्मा , पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन, इंदौर
द्वारा उनके निवास स्थान पर पहुंचकर स्वर्गीय श्रीमती निर्मला बालकृष्ण पाठक जी को
श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बड़े पुत्र श्री श्रीकांत पाठक जी से उनके जीवन
एवं उनकी कार्यशैली के बारे में जाना उसके उपरांत आईजी द्वारा बताया गया कि उनके
जन्म दिनांक 16 अगस्त को प्रतिवर्ष उनकी स्मृति में
इंदौर शहर में यातायात सुधार दिवस के रूप में मनाया जावेगा एवं अच्छे ट्रैफिक
वार्डन को सम्मानित किया जाएगा। श्री विवेक शर्मा ने इंदौर की जनता से अनुरोध किया
है कि श्रीमती निर्मला पाठक के लिए सच्ची श्रद्धांजलि यह होगी कि हम उनके कार्यों
को आगे बढ़ाएं एवं यातायात नियमो का पालन
करे, अमूमन यह देखा जाता है कि हम बिना
हेलमेट/सीटबेल्ट के और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते है,इस प्रवृत्ति का त्याग करें।
साथ ही आईजी ने ट्रैफिक वार्डन इंदौर से जुड़ने के के लिए
यातायात पुलिस के अधिकारियो के मोबाइल नंबर 9425093144 , 9425391319
, 9009598394 जारी करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति ट्रैफिक वार्डन इंदौर से जुड़ना
चाहते हैं वह अपना नाम,पता,किस समय और किस जगह ट्रैफिक वार्डन के रूप में उपलब्ध हो सकेंगे संबंधी
जानकारी उक्त मोबाइल नंबर्स पर SMS
या व्हाट्सएप के जरिए भेज सकते हैं।
No comments:
Post a Comment