इन्दौर-दिनांक
06 अप्रेल 2017-पुलिस थाना बेटमा क्षेत्रान्तर्गत
दिनांक 29.03.17 को रात्रि करीब 10.30 बजे ग्राम बडी
सागौर जिला धार के निवासी अभिषेक रघुवंशी तथा उसके साथी दीपक रघुवंशी जब सागौर से
देपालपुर अपनी दुकान पर जा रहे थे तो रंगवासा बीड के पास अज्ञात तीन बदमाशो ने
चाकू व कट्टा अडाकर, उनसे नगदी 1950 रूपये तथा मोटर
सायकल नं. डच्.09ध्फन्.2276 तथा एक चांदी
की चैन, एक चांदी की अगूंठी, कुछ कागजात तथा तीन मोबाईल लुट लिये थे
जिस पर थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 116/17 धारा 392 भादवि का
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाथा।
प्रकरण की गम्भीरता के मद्देनजर पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आरोपियो की शीघ्र
गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री पंकज कुमावत के
मार्गदर्शन एवं एसडीओपी देपालपुर अनिलसिंह राठौर की देखरेख में थाना प्रभारी बेटमा
व उनकी टीम को आरोपीयो की पतारसी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की
पतारसी की जा रही थी, जिसके लिये अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय
किया गया। इस दौरान दिनांक 06.04.17 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त
हुई कि तीन बदमाश डिस्कवर मोटर सायकल पर कट्टा व चाकू लेकर लूट के उद्देश्य से घूम
रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोथला फाटा पर
तीन संदिग्ध व्यक्तियो को पकडा गया। जिनके नाम पता पूछने पर गाडी चलाने वाले ने
अपना नाम निसार उर्फ नासीर पिता इलियास (30) निवासी बडा
रावला सांवेर हाल गुलाबपुरा बडनगर बताया जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा मिला व
पीछे बैठे व्यक्तियो के नाम पता पुछने पर एक ने अपना नाम सोनू उर्फ बबलू उर्फ
सोहेल पिता बल्लु उर्फ इलियाजनिवासी गली नं. 07 खजराना स्थाई
पता ग्राम बकानी तहसील झालावाड जिला झालावाड राजस्थान तथा दूसरे ने अपना नाम
मोहम्मद इशाक पिता मोहम्मद इलियाज (25) निवासी पुरानी उज्जैन रोड गुलाबपुरा
बडनगर बताया, इन दोनो की तलाशी लेने पर इनके पास से दो
धारदार चाकू मिले। पुलिस द्वारा तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो
इन्होने दिनांक 29.03.17 को
रात्रि मे रंगवासा बीड मे व आगरा मुरखेडा के बीच देपालपुर इन्दौर रोड पर थाना
देपालपुर एवं महू नीमच रोड तथा मांगलिया बायपास पर मोटर सायकल से लूट करना बताया ।
पूछताछ पर पता चला कि तीनों आरोपीगण शातिर
बदमाश है। आरोपी निसार उर्फ नासीर पिता इलियाज निवासी सांवेर जनवरी 2017 मे
ही सांवेर के अपराध क्रमांक 404/10 धारा 302,34 भादवि मे
हाईकोर्ट से जमानत पर छुटा है। आरोपी को सेंशन कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हुई
थी जो 2010 से 2017 तक सात साल जेल मे रहा है। आरोपी निसार की
मुलाकात, आरोपी सोनू उर्फ बबलू उर्फ सोहेल से सांवेर जेल मे हुई थी, तब
से सोनू उर्फ बबलू आरोपी निसार की बुआ के यहाँ सांवेर मे रहता है। आरोपी इशाक उर्फ
इलियाज तथा सोनू उर्फ बबलू नेपूर्व में जिला शिवपुरी थाना कोलारस अन्तर्गत एक
ड्रायवर की गोली मारकर हत्या कर ट्रक लूट लिया था, जिसमें दोनो
करीब 4 साल शिवपुरी जेल मे रहे है जो अभी करीब एक साल पहले ही जमानत पर
छूटे है। आरोपी इशाक उर्फ इलियाज के थाना सांवेर, भंवरकुआ,
बडनगर
उज्जैन तथा कोलारस शिवपुरी मे लूट व चोरी आदि के 13 अपराध पंजीबद्ध
है तथा आरोपी नासीर उर्फ निसार पर थाना सांवेर मे चोरी व हत्या आदि के करीब 6
अपराध पंजीबद्ध है ।
आरोपी नासीर उर्फ निसार के केस की तारीख पेशी
दिनांक 03.04.17 को हाईकोर्ट मे होने से रूपये की जरूरत के
कारण, इन्होने लूट करने की योजना बनायी। आरोपी निसार तथा उसका भाई इशाक
इन्दौर राजवाडा पर आये औऱ वही पर सोनू उर्फ बबलू उर्फ सोहेल को बुलाकर पीथमपुर तरफ
लूट करने की योजना बनायी औऱ तीनो ने पीथमपुर महूं रोड पर थाना बगदुन के अन्तर्गत
फरियादी त्रिलोक पिता भालसिहं भील निवासी इण्डोरामा को चाकू व कट्टा अडाकर उसका
इन्टेक्स कम्पनी का मोबाईल, हैलमेट एवं रूपये छीन लिये तथा उसी दिन
रात 10.30 बजे रंगवासा बीड पर फरियादी अभिषेक रघुवंशी व उसके साथी दीपक से
नगदी रूपये, चांदी की अंगुठी व चैन एवं मोटर सायकलआदि सामान
लूट कर सांवेर तरफ भाग गये थे। इन्होने दिनांक 25.03.17 को आगरा
मुरखेडा के बीच देपालपुर इन्दौर रोड पर थाना देपालपुर के मध्य जब फरियादी दीपक
पिता दिनेश सेनी घर जाने के लिये खडा था तो उसको रात्रि करीब 08.30
बजे चाकू व कट्टा अडाकर उसका लावा कम्पनी का मोबाईल तथा 2000 रूपये लूट लिये
थे तथा आरोपियो द्वारा करीब डेढ माह पहले मांगलिया के पास एक मोटर सायकल डिस्कवर
भी छीन ली थी। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनका
पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है जिसमें औऱ भी लूटो का खुलासा होने की
सम्भावना है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी सोनू उर्फ बबलू पिता
बल्लू जाति दर्जी निवासी बकानी जिला झालावाड का रहने वाला है जो अपराध करके पकड़
में नहीं आयें इसलिये अपना नाम बदलकर सोनू उर्फ साबिर तथा अपने पिता के नाम पर
साथी आरोपी निसार के पिता का नाम इलियाज ही उपयोग करता था। जो 2010 मे
आरोपी नासिर से मुलाकात होने के बाद उसकी बुऑ के घर सांवेर मे अपना नाम मोहम्मद
सोहेल पिता मोहम्मद इलियाज निवासी सांवेर बदलकर रह रहा है ।
उक्त घटना का पर्दाफाश कर, आरोपीयो
को पकडने मे वरिष्ठअधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री राजकुमार
यादव व उनकी टीम के प्रआर. 344 श्रवणसिंह, प्रआर. 2794
ओमप्रकाश, प्रआर. संजय गायकवाड, आर. 2924 राजेश पटेल तथा
आर. 3785 कमलेश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment