Wednesday, November 13, 2013

दिनांक 16.11.13 शनिवार एवं 17.11.13 रविवार को मोहर्रम करबला मेला इन्तजाम व्यवस्था के दौरान यातायात डायवर्सन निम्नानुसार प्रस्तावित है, उक्त दिनांक को यह डायवर्सन दोपहर 12:00 बजे के बाद आवश्यकतानुसार रहेगा।

1. भारी वाहन एवं लोक परिवहन का डायवर्सन - भंवरकुआं से जो यातायात महूनाका की ओर जाना चाहते है वह सिटी बस, टाटा मैजिक, आटो रिक्द्गाा, सिटीवेन एवं अन्य व्यवसायिक वाहन पलसीकर चौराहे पर यात्रियों को उतारकर वापस माणिकबाग पुल के ऊपर से गुलजार पुलिस चौकी से खातीवाला टैंक से टावर चौराहा होते हुये जायेगें। शेष प्रायवेट वाहन पलसीकर चौराहे से माणिकबाग पुल के नीचे से आरटीओ रोड़ से मधुवन कालोनी तिराहे से अन्नपूर्णा थाने के सामने से ऊषानगर चौराहे होते हुये महूनाका की ओर जा सकेगें।
2. ऐसे लोक परिवहन वाहन जो अन्नपूर्णा, फूटी कोठी एवं गंगवाल बस स्टेण्ड से भंवरकुआं की ओर जाना चाहते है वहमहू नाके पर यात्रियों को उतार कर वापस जायेगें, शेष प्रायवेट वाहन नईदुनिया तिराहा, नरेन्द्र तिवारी मार्ग होते हुए आरटीओ के बगल से राजमहल कालोनी, त्रिवेणी कालोनी से माणिकबाग पुल के नीचे से पलसीकर होते हुये टावर की ओर जा सकते है तथा महूनाका से थाना छत्रीपुरा, बड़ा घोड़ा के सामने से छत्रीबाग, जयरामपुर पुलिया से हेमू कालानी होते हुए आगे जा सकेगें।
3. ऐसे प्रायवेट एवं दो पहिया वाहन जो अन्नपूर्णा या रणजीत हनुमान मन्दिर रोड़ से रेल्वे स्टेद्गान जाना चाहते है वह महूनाका से गंगवाल बस स्टेण्ड, राजमोहल्ला से मालगंज, नृसिंह बाजार, यद्गावंत रोड़ से राजवाड़ा/नंदलालपुरा चौराहे होते हुये रेल्वे स्टेद्गान आ जा सकते है।
4. ऐसे भारी वाहन जो अन्नपूर्णा, फूटी कोठी, गंगवाल की ओर से भंवरकुआं जाना चाहते है वह वाहन महूनाका से रणजीत हनुमान, फूटीकोठी, पद्गिचमी रिंगरोड़ होते हुए रेतमण्डी चौराहा, रेल्वे क्रासिंग, उत्सव होटल ए.बी रोड़ होते हुए जा सकेंगे। 
         कृपया यह डायवर्सन प्लान आम जनता की सुविधा के लिये लगाया गया है, कृपया वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। किसी भी प्रकार की यातायात असुविधा होने पर फोन नं. 2349103 एवंमोबाइल नं. 9479993369, 9479993742 9479993379, 9479993724, 9479993727 पर सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment