इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2017- इंदौर शहर में हो रही नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना विजयनगर की टीम को दो आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत स्कीम न. 74 सी.एच. 201 निवासी फरियादी अभिवन मिश्रा के घर दिनांक-15/12/16 को अज्ञात आरोपियो के द्वारा घर मे घुसकर सोने-चाँदी के जेवर चुरा लिये गये थे, जिसकी रिपोर्ट पर थाना विजयनगर पर अप.क्र. 931/16 धारा 457/380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था। इसी प्रकार अज्ञात आरोपियों ने दिनांक- 13/01/17 को स्कीम न. 74 मे डी.के. 2/ 6 निवासी फरियादी के घर मे घुस कर ताला तोड कर चाँदी की पायजेब व 8 हजार रुपये नगदी की चोरी कर ले गये जिस पुलिस थाना विजयनगर पर अपराध क्र. 38/17 धारा 457/380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री जयंत राठौर द्वाराथाना प्रभारी विजयनगर श्री प्रशांत यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा खूफिया तन्त्र को सक्रिय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप कल दिनांक 27/01/17 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर सन्दिग्ध 1. इमरान खाँन पिता शमशुददीन खाँन (24) निवासी 1073 कृष्ण बाग कालोनी दैनिक भास्कर प्रेस के पिछे मालविय नगर इन्दौर 2. मोह. तोसिफ पिता मोह. रफिक (24) निवासी 75 श्रीनगर काकंड लाईफ लाइन हास्पिटल के पीछे एल.आई.जी चौराह से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त दोनो शौक पूरा करने के लिये चोरियों की घटना को अंजाम देते थे जिनसे अभी तक 04 अपराधो में गया माल जिसमे 02 सोने की चैन, 04 सोने की अंगुठिया, 02 कान का सोने का टॉप्स, 01 मंगलसूत्र, 03 जोडी चादी की पायजेब, 01 जोडी बिछूडी, 02 चाँदी की चूडिया, 10 सोने के मोती, 01 चाँदी की चैन कुल कीमती 02 लाख रुपये का माल बरामद किया गया। जो कि उक्त अपराधो का मश्रूका होना पाया गया है। आरोपियो से अन्य प्रकरणो के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त दोनो आरोपियो को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी विजयनगर श्री प्रशांत यादव एवं उनकी टीम के उनि महेश सिहंचौहान, सउनि राजू सिहं डाबर आर प्रणीत भदौरिया, आर नरेश सिंह, आर सतेन्द्र सिहं, आर बलबीर की सरहानिय भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment