Thursday, January 3, 2013

शातिर नकबजन गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 जनवरी 2013- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु अपराध शाखा के निरीक्षक जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सदरबाजार क्षैत्र में कुखयात नकबजन मेहबूब शाह पिता सलीम शाह निवासी बगमार टेमी खंडवा का घरों की खिडकी की जाली तोडकर नकबजनी कर रहा है। जिसे कई अन्य थानों की पुलिस भी तलाश कर रही है। टीम द्वारा घेराबंदी कर कुखयात नकबजन मेहबूब को पकडा एवं पूछताछ करने पर मेहबूब ने सदरबाजार क्षेत्र से दर्जनों चोरी करना कबूल किया। आरोपी की निशादेही पर सोने-चांदी के जेवरात लाखों की कीमत के जप्त किये गये एवं नकबजनी में चोरी किये गये मोबाईल फोन जप्त किये गये। आरोपी ने दर्जनों साईकिलें भी चोरी कर अपने गांव बागमार टेमी में बेचना बताया आरोपी से पूछताछ एवंबरामदगी जारी है। आरोपी के कई थानों में स्थाई वारंट हैं उसकी भी जानकारी ली जा रही है। आरोपी शातिर बदमाश होकर पूर्व में भी पुलिस को चकमा देकर भाग चुका है। आरोपी के पास से थाना सदरबाजार के अप क्रं 313/12 धारा 457, 380 भादवि, अप क्रं 482/12 धारा 380 भादवि, अप क्र 466/12 धारा 457 380 भादवि के प्रकरणों का मश्रुका बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सदरबाजार के सुपूर्द किया गया। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, अमित दीक्षित, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह,, जितेन्द्र सेन,बसीर खान अजीत यादव सुनिल बिसेन रामप्रकाश बाजपेयी का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment