Monday, February 25, 2013

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की मासिक मीटिंग आयोजित




इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2013- नगर एवं ग्राम रक्षा समिति की मासिक मीटिंग में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता ने अध्यक्षता की जिसमें पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय एवं नोडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश पॉल, जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा, पूर्वी जिला संयोजक श्री सुधीर ऐरन, पद्गिचम जिला संयोजक श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा, सभी सीएसपी संयोजक एवं थाना संयोजक, बीट संयोजक उपस्थित हुयें। नगर सुरक्षा समिति के कार्यो कों संचालित करने के लियें कम्प्युटर का लोकार्पण डीआईजी महोदय ने किया, जिसमें नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के प्रत्येक थाने के द्वारा किये जाने वाले कार्यो का विवरण, नगर सुरक्षा समिति के   पर जानकारी प्राप्त की जावेंगी एवं समिति द्वारा माह जनवरी में किये गये उल्लेखनिय कार्यो का एवं लाईन आर्डर ड्‌यूटियों का प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किया जायेगा। डीआईजी महोदय ने अपने उद्‌बोधन में इंदौर नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंशा की तथा कहा कि प्रदेश में कही भी अगर नगर सुरक्षा समिति काआयोजन होता है तो पहले निमंत्रण इंदौर नगर सुरक्षा समिति को दिया जाता है, यहॉ के सदस्यों के द्वारा किरायेदार एवं मकान मालिक की जानकारी एकत्र करने में भी पुलिस को सहयोग करेंगे एवं चैकिंग, गस्त व लाईन आर्डर ड्‌यूटी में भी सूचना संकलन में भी पुलिस का सहयोग देगें। 
     पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि मै कई जिलों मे रहा हूॅ लेकिन इंदौर जैसी समिति नही देखी है, इनकी ऊर्जा को देखते हुये 26 जनवरी की परेड मार्च में भी इनको शामिल किया गया और समिति के सदस्यों द्वारा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा एक बैन्ड टीम भी तैयार की जा रही है, जो एक मिसाल रहेंगी। सदस्य किसी प्रकार की सूचना संकलन या अपना कोई आईडिया कभी भी हमें या हमारे किसी पुलिस अधिकारी को दे सकते है, जो आम जनता की सुरक्षा के हित में हो। कार्यक्रम का संचालन रमेश शर्मा ने किया तथा आभार श्री विनय प्रकाश पॉल द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment