Saturday, August 28, 2021

गलत वाहन पार्क कर मार्ग अवरुद्ध करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध इंदौर यातायात पुलिस की कार्यवाही जारी

 

इंदौर - दिनांक 28 अगस्त  2021- शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर, सुरक्षित व सुगम बनाने हेतु  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।

            इसी अनुक्रम में आज दिनांक 20.08.2021शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री अनिल कुमार पाटीदार, अपर आयुक्त नगर निगम श्रीमती लता अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री उमाकान्त चौधरी एवं थाना प्रभारी यातायात श्री दिलीप सिंह परिहार व्दारा यातायात बल एवं नगर निगम इन्दौर की सयुक्त मुहिम के तहत छोटी ग्वाल टोली, वल्लभ नगर, भमोरी मार्ग, विजयनगर सर्विस रोड़ पर अवैध रूप से सड़क पर अपने वाहनों को खड़ा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

            उक्त मार्गो पर अवैधानिक रूप से बेतरतीब सड़कों पर गाड़ियां खड़ी कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने की बार.बार शिकायते प्राप्त हो रही थी। उक्त मार्गो पर वाहनों को खड़ा कर मकेनिक का कार्य किया जा रहा था एवं वाहन चालक अपने वाहनों को रोड़ पर ही खड़ा कर चले जाते है जिसके कारण आमजन को निकलने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था एवं यातायात बाधित हो रहा था।

            उक्त स्थानों पर यातायात पुलिस एवं नगर निगम इन्दौर व्दारा सयुक्त रूप से अभियान रॉग पार्क एवं गलत तरीके से खड़े वाहन. 29 बसए 04 चार पहिया वाहनए 48 मोटर सायकलों के विरूद्व मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर वाहनों को सुरक्षार्थ टेंचिगं ग्राउण्ड में रखा गया।  साथ ही पी.ए.सिस्टम के माध्यम से उक्त मार्ग पर व्यवसाय करने वालों को अवगत कराया गया है कि वाहनों को सड़क पर पार्क न करे एवं मार्ग पर वाहनों में सुधार कार्य न किया जायें। भविष्य में मार्गो पर वाहन सुधार कार्य या अवैध अतिक्रमण किये जाने पर उसके विरूद्व कानूनी कार्यवाही करते एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।                 यातायात पुलिस इन्दौर सभी वाहन चालको से अपील करती हैए कि अपने वाहनों को मार्ग पर खडे़ न करें, निर्धारित जगहो पर ही पार्क करें। यातायात नियमों का पालन करें व सुचारू यातायात संचालन में यातायात पुलिस का सहयोग करे। सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें।

                                         इंदौर यातायात पुलिस व्दारा जनहित में जारी



No comments:

Post a Comment