·
आरोपी थाना छत्रीपुरा के दो प्रकरणों में फरार
होकर, करीब 05 माह से छिपकर काट रहा था फरारी ।
·
आरोपी के विरुद्ध हत्या ,
मारपीट,
लड़ाई
झगड़े, अवैध हथियार एवं रासुका की कार्रवाई सहित 30 अपराध है पहले से पंजीबद्ध।
इंदौर
- दिनांक 28 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष
कपूरिया द्वारा शहर में फरार एवं ईनामी अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को
प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम
ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की
धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर को
सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना छत्रीपुरा इंदौर के अप.क्रं. 204/21,
124/21
धारा 327, 323, 294, 506, 34 भादवि के अपराध में फरार आरोपी मज्जू उर्फ
मजीद पिता अब्दुल गफूर निवासी 113 टाट पट्टी बाखल इंदौर के विरुद्ध अपराध
पंजीबद्ध है जो घटना दिनांक से फरार चल रहा है, शहर में देखा गया है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा
इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी मज्जू उर्फ मजीद पिता अब्दुल
गफूर निवासी 113 टाट पट्टी बाखल इंदौर पिछले 5 माह से इंदौर
शहर में अलग-अलग जगहों पर छुपकर फरारी काट रहा था।
आरोपी
के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में हत्या, लड़ाई झगड़े अवैध हथियार एवं रासुका
सहित 30 से
अधिक अपराध पहले से पंजीबद्ध है। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी को अग्रिम कार्यवाही
हेतु थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया, जिस पर छत्रीपुरा द्वारा दोनों अपराधों
में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल में निरुद्ध कराया गया।
No comments:
Post a Comment