·
इन्दौर-
दिनांक 30 जून 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें
संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को
पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री
अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस
प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
गये है।
पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली
आवेदिका द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर एक आवेदन पत्र
प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि मैं गृहणी हूं। मेरी शादी दिनांक 23.06.18 को
उमेश से हिंदु रीति रिवाज के अनुसार हुआ है। मेरे जीजा राजेश गौरा द्वारा मुझे
नशीला पदार्थ खिला कर अश्लील फोटो खिच लिए थे। मै वर्तमान मे अपने मामा के घर पर
रहती हुं, जहां पर मेरे जीजा की फेसबुक आईडी पर देखा की मेरे अश्लील फोटो जीजा
राजेश द्वारा फेसबुक पर अपलोड कर दियें है। मेरे जीजा राजेश द्वारा शादी के पुर्व
से मुझे परेशान करता था तथा बोलता था कि अगर तेरी द्वारा कही पर भी शादी की तो
मेरे पास जो भी फोटो है उनको मे फेसबुक पर वायरल कर दुंगा और तेरी जहां पर भी शादी
होगी टुट जायेंगी। साथ ही मेरे जीजा द्वारा मुझे जान से मारनें की धमकी दे रहा है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी
केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक राजेश पिता आशाराम गोरा उम्र 30 साल
निवासी मकान न 524 तीन पत्थर तिल्लौर खुर्द इन्दौर को पकडकर
अग्रीम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना लसुडिया के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक राजेश
ने पुलिस पुछताछ करने पर बताया कि मै खेती करताहुं और कक्षा 8 वी
तक पढाई की है। आवेदिका रिश्तें मे मेरी साली लगती है, शादी के बाद
मेरा ससुराल मे आना जाना होता रहता है इसलिए मेरी साली से अच्छी बातचीत रहती थी।
एक तरफा प्यार मे मेरे द्वारा नशे की हालात मे उक्त फोटों फेसबुक पर अपलोड कर
दियें थें।
No comments:
Post a Comment