आरोपीयो से देशी प्लेन सफेद शराब की 13 पेटी, अंग्रेजी शराब लंदन प्राईड व्हिस्की की 05 पेटी एंव अंग्रेजी शराब गोवा व्ह्सिकी कि 15 बोतल कीमती लगभग 98,000/- रूपये जप्त
इंदौर -दिनांक 28 मई 2021 -शहर मे अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड व आरोपीयो के विरुध्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया महोदय द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्दोशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (पूर्व)(जोन-3) श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री नंदिनी शर्मा के निर्देशन मे थाना आजाद नगर द्वारा अवैध शराब के साथ 03 आऱोपीयो को गिरफ्त मे लिया गया।
दिनांक 28 मई 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कोई व्यक्ति एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार मे अवैध रुप से शराब लेकर नेमावर रोड से आने वाला है सूचना विश्वसनीय बेने ले हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताए स्थान पर पुलिस पहुची जहा पर संदिग्ध वाहनो को चेक करने के दौरान नेमावर ब्रिज के नीचे से एक सफेद रंग कि स्विफट डिजायर कार क्रं. MP-09-TA-6434 आती दिखी जिसे हमराही बल एंव पंचानो कि मदद से घेराबंदी कर रोककर देखा तो उसमे तीन व्यक्ति बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम 01. राजु सोनी पिता गोपाल सोनी उम्र 27 साल निवासी 31/05 ईदरिश नगर मुसाखेडी आजादनगर इंदौर 02. आकाश पिता सुरेश कौशल उम्र 28 साल निवासी 85, शाटम पार्क कालोनी मुसाखेडी आजाद नगर इंदौर 03. विनय पिता सुरेश कौशल उम्र 24 साल निवासी 85 शाटम पार्क कालोनी मुसाखेडी आजाद नगर इंदौर का बताया संदेह होने पर गाडी कि डिक्की खुलवाने पर गाडी कि डिक्की मे अवैध शराब पाई गई जिसे चेक करते देशी प्लेन सफेद कि कुल 13 पेटी प्रत्येक पेटी मे 45 क्वाटर कुल 585 क्वाटर, 05 पेटी अंग्रेजी शराब लंदन प्राईड व्हिस्की प्रत्येक पेटी मे 48 क्वाटर कुल 240 क्वाटर, अंग्रेजी शराब गोवा व्ह्सिकी कि 15 बोतल पाई गई जिनकी कुल कीमत 98,000/- रुपये लगभग है, अवैध शराब मौके पर मय वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार क्रं. MP-09-TA-6434 के जप्त कि गई ।
उक्त पर से आरोपी गणो के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आजाद नगर इंद्रेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक जीवन बारिया, आर. गिरिश शर्मा, आर. भूपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment