Friday, May 28, 2021

o मोबाइल चोरी एंव चोरी के मोबाईल खरीद फरोख्त करने वाले 03 बदमाश थाना हीरानगर पुलिस की गिरफ्त में ।

 


o   आरोपियो के कब्जे से चोरी के 04 मोबाइल बरामद।

                            

इन्दौर दिनांक 28 मई 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे मोबाईल चोरी तथा नकबजनी की वारदातों को रोकनें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें हेतू इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन मे थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा द्वारा अपने थाने की टीमों को थाना क्षेत्र मे नकबजनी, चोरी की घटनाओ की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था।

                इसी कडी मे कार्यवाही के दौरान दिनांक 28.05.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 25/05/21 को गौरीनगर से मोबाइल फोन चोरी हुए थे उक्त मोबाइल फोनों को गौरीनगर जाम के बगीचे के पास तीन लडके छिपकर बैठे हुये मोबाइल बेचने की बातचीत कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा जाम के बगीचे मे पहुचकर 1. बन्टी उर्फ बिट्टू राजवंशी पिता संतोष राजवंशी उम्र 18 साल निवासी बिरला अस्पताल के आगे गौरीनगर इंदौर 2. प्रिंस कुशवाह पिता दिनेश कुशवाह उम्र 20 साल निवासी 31ध्10 परदेशीपुरा इन्दौर हाल बिरला अस्पताल के सामने वाली गली गौरीनगर इंदौर 3. अंकित उर्फ शिवा पिता रामनाथ यादव उम्र 23 साल निवासी 27 बी श्रृद्धा श्री कालोनी इन्दौर हाल महक वाटिका के सामने रोबोट चैराहा थाना खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराये गये मोबाइल फोन 04 कुल कीमती लगभग 52000/-रुपये का बरामद किया गया है । 

       उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे सउनि.धीरज शर्मा, प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर.महेन्द्र सिंह, आर.विजय नेनावत, आर. अनिल जायसवाल, आर. इमरत यादव, की सराहनीय भुमिका रही है । 

No comments:

Post a Comment