इंदौर - दिनांक 28 मई 2021-गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों, कोरोना पीड़ित मरीज़ों जो अशक्त हैं एवं वृद्धजनो को थूकने के लिए, अब बार बार उठना नहीं पड़ेगा तथा गन्दगी और बीमारी के फैलने के खतरे को भी एक हद तक रोकने में सफलता मिलेगी। इसको ध्यान में रखते हुए ही पहल स्मार्ट सोलूशन्स प्रा. लि. के डायरेक्टर, युवा उद्यमी श्रीमती आकृति जैन एवं डॉ अतुल काला द्वारा ऐसा स्पिट कप बनाया है, जो अपशिष्ट को न सिर्फ ठोस कर देता है एवं इन्फेक्शन को फैलने से भी रोकता है, यह ३० बार तक उपयोग किया जा सकता है और पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है।
इसके द्वारा आने वाली (संभावित) कोरोना की तीसरी वेव के खतरे की रोकथाम के लिए एवं इंदौर की स्वच्छता को अगले मुकाम पर पहुंचाने की लिए श्री अतुल काला, श्रीमती आकृति जैन, श्री अविनाश पुरी जी एवं डॉ अजय परिहार जी व पहल टीम के द्वारा 100 - 100 पहल स्पिट कप पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर, श्री मनीष कपूरिया जी, इंदौर नगर निगम आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा पाल जी, अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव जी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी जी एवं अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एवं सीएमएचओ श्री बी एस सत्याजी को वितरित किया गया है।
पहल स्पिट कप को स्पिट फ्री इंडिया मुहीम के तहत शेल्बी हॉस्पिटल एवं अपोलो हॉस्पिटल इंदौर में भी वितरित कराया गया है।
सभी अधिकारियों ने स्पिट फ्री इंदौर के लिए इस नई पहल को सराहा और कहा कि, ऐसे ही प्रयासों से हमारा शहर स्वच्छता में और नए आयाम एवं कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।
No comments:
Post a Comment