इन्दौर-दिनांक
31 जुलाई 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैधानिक गतिविधियों
में संलिप्त अपराधियों एवं आपराधिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व)
श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री प्रशान्त
चौबे के मार्गदर्शन में थाना तेजाजी नगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक
23.07.18 को मोटर सायकल से कट मारने के विवाद में चाकू से प्राणघातक हमला
करके फरार हुए 6 अज्ञात आरोपीगणों के प्रकरण का पर्दाफाश कर,
इसमें
संलिप्त तीन नाबालिक आरोपियों को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत
दिनांक 23.07.18 को शाम करीबन 6-7 बजे खण्डवा रोड़
पर दो व्यक्ति त्रिलोक तंवर व पवन चन्देल अपनी पल्सर मोटर सायकल पर तेजाजी नगर से
भंवरकुआं तरफ जा रहे थे तभी सांई बाग कालोनी के गेट के सामने अज्ञात मोटर सायकल
धारकने उन्हे कट मार दी थी, जिस पर त्रिलोक व पवन ने उन्हे ठीक से
मोटर सायकल चलाने का बोला तो, उक्त अज्ञात 6 व्यक्तियों
द्वारा त्रिलोक व पवन के साथ विवाद कर गाली-गलौच और मारपीट की तथा आरोपीगणों ने
जान से मारने की नीयत से चाकू से प्राणघातक हमला करके उक्त अज्ञात 6
आरोपीगण वहां से फरार हो गये। उक्त घटना पर अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध अप. क्रं.
276/18 धारा 294,307 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना
मे लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, नगर पुलिस
अधीक्षक आजाद नगर सुश्री संध्या राय द्वारा थाना प्रभारी तेजाजी नगर के नेतृत्व
में टीम गठित कर आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक से ही
लगातार उक्त 6 अज्ञात आरोपियों के बारें में जानकारी प्राप्त
की जा रही थी,जिसमें मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पतासाजी के दौरान उक्त घटना में संलिप्त आरोपियों के बारें में पता चला कि घटना
दिनांक को पीड़ित त्रिलोक व पवन के साथ आरोपीगण नारू उर्फ नारायण वर्मा, चीनू
उर्फ भूपेन्द्र जोशी, अमित जोशी व इनके तीन अन्य नाबालिक साथियों
द्वारा एकमत होकर मारपीट की थी व उन दोनों पर चाकू से जानलेवाहमला करके वे वहां से
फरार हो गये थे। पुलिस थाना अजाद नगर की टीमों द्वारा अथक प्रयास व कड़ी मेहनत कर,
उक्त
घटना के तीन नाबालिक आरोपीगणों को गिरफ्त में ले लिया है, इनके तीन अन्य
साथी नारू उर्फ नारायण वर्मा, चीनू उर्फ भूपेन्द्र जोशी, अमित
जोशी फरार है, जिनकी सतत तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती, उनि
राजेश डाबर, सउनि दिनेश कुमार, प्रआर. जालमसिंह,
आर.
348 नितिन बिल्लौरिया, आर. 3167 विजेन्द्र सिंह
व टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment