Friday, May 7, 2010

चन्दन लकडी की तस्करी कर ले जाते दो गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ मई २०१०- पुलिस सांवेर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ६ मई २०१० को १८.३० बजे ग्राम खांडाखेडी फाटा से मोटर सायकल क्रंमाक एमपी०९/जेजी/०३७७ पर जाते हुए गोपी पिता पूनमचन्द्र लोधी निवासी ग्राम छावनी तराना जिला उज्जैन तथा नन्दकिशोर पिता हेमूसिह लोधी (४४) निवासी नई कालोनी मक्सी जिला शाजापुर को पकडा। पुलिस द्वारा जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होने अवैध रूप से चन्दन की लकडी के ६ नग गुटके कीमती १५ हजार रूपये का ले जाना स्वीकार किया। पुलिस सांवेर द्वारा दोनो आरोपी गोपी पिता पूनमचन्द्र लोधी निवासी ग्राम छावनी तराना जिला उज्जैन तथा नन्दकिशोर पिता हेमूसिह लोधी (४४) निवासी नई कालोनी मक्सी जिला शाजापुर को थाने लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने चन्दन लकडी की तस्करी करना स्वीकार किया।पुलिस सांवेर द्वारा दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा २६ च वन अधिनियम तथा ३/५ वन उपज परिवहन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर इनके कब्जे से उक्त मोटर सायकल एमपी-०९/जेजी/०३७७ तथा ६ नग चन्दन लकडी के गुटके कीमती १५००० रूपये के बरामद कर लिये है तथा प्रकरण मे पूछताछ करते हुए विवेचना की जा रही है।

No comments:

Post a Comment