Friday, July 24, 2015

डकैती कारित करने वाले आरोपी, पुनः डकैती की योजना बनाते सात आरोपी देशी कट्‌टे, तलवार, चाकूओं, लोहे की रॉड आदि सहित गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2015-पुलिस थाना तेजाजी नगर को आज दिनांक 24-7-15 को सूचना मिली की ट्रूबा कालेज के पास हिना ढाबे के पास करीबन 8-10 लोगो तेजाजी नगर क्षेत्र मे डकैती करने की योजना बना रहै है। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्टू सहगल, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री विनय प्रकाश पाल, नगर  पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती प्रभा चौहाऩ, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन मे थाना तेजाजी नगर टू-आईसी उनि कृष्णा राठौर,  थाना प्रभारी आजाद नगर श्री अरविन्द तोमर के नेतृत्व मे तथा कंट्रोल रूम से प्राप्त बल की सहायत से टीमे गठित कर मुखबीर द्वारा बताये घटना स्थल पर दबिश दी गई।
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियान 1. सुनिल पिता रमेशचंद्र सोलंकी (28) निवासी पोटरोड बरगुंडा मोहल्ला चंद्रवतीगंज थाना सांवेर इन्दौर, 2. पवन पिता रामसिह वर्मा (25) निवासीग्राम देपालपुर इन्दौर, 3. दिनेश उर्फ दीना उर्फ दीपक पिता रतनलाल (26) निवासी ग्राम पेडमी थाना खुडै़ल इन्दौर, 4. अज्जू उर्फ अजय उर्फ कमल पिता रामाजी (25) निवासी कुलकर्णी का भट्टा थाना परदेशीपुरा इन्दौर, 5. दिलिप वर्मा पिता रामचंद्र वर्मा (36) निवासी कबीटखेड़ी सुखलिया थाना हीरानगर इन्दौर, 6. अनिल सोलंकी पिता रमेश चंद्र सोलंकी (34) निवासी 13 पुष्पकुंज कालोनी ईटावा थाना कोतवाली देवास, 7. अर्जुन पिता रामसिह वर्मा (19र्) निवासी कबीटखेड़ी सुखलिया थाना हीरा नगर इन्दौर को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया। दो आरोपी खुले स्थान व रात के अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। आरोपियों के कब्जे से 12 बोर का एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक लोहे की राड, एक टामी, एक तलवार, दो चाकू, लोहंगी आदि हथियार जप्त किये ग़ये। पकडे गये आरोपियो से पूछताछ करने पर उन्होनें फरार होने वालें आरोपियों के नाम राकेश व रोशन बताये हैं, जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों से सघन पुछताछ पर इनके द्वारा दिनांक 14 जुलाई 2015 को पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत कालिंदीकुंज टाउनशिप मे डकैती कारित करना कबूल किया है। पुलिस थानाकनाड़िया द्वारा आरोपियान का पुलिस रिमान्ड लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।



No comments:

Post a Comment