▫️ राहगीरों को बंदूक दिखा कर देते थे मोबाइल लूट एवं वाहन चोरी की वारदात को अंजाम
•▫️आरोपियो के कब्जे से लूटे गये 05 मोबाईल,01 पिस्टल व चोरी की 02 मोटर साईकले बरामद ।
इंदौर दिनांक 18 अप्रैल 2021- शहर में राहगीरो से मोबाईल लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा इनमे लिप्त आरोपियों की पतारसी कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा व उनकी टीमों को थाना क्षेत्र मे नकबजनी, चोरी, मोबाईल लूट करने वाले अपराधियो की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था ।
इसी कडी मे कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 18/04/21 को पुलिस थाना हीरानगर पुलिस टीम को आम वाला चौराहा सुखलिया इन्दौर पर चेकिंग मे लगाया गया था, चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा मोटर साईकिल क्रं. MP09MX1733 पर दो लडको को संदिग्घ अवस्था मे पकडा गया वाहन के दस्तावेज के संबंध मे पूछ ताछ करने पर दस्तावेज नही होना बताया। तथा संदेहियो का हुलिया अपराध क्रं.290/21 धारा 392 भादवि के प्रकरण के आरोपियो से मेल खाने से पूछ ताछ करने पर बापट चौराहे के पास सर्विस रोड पर मोटर साइकल से मोबाइल फोन पिस्टल दिखाकर लूट करना तथा अन्य स्थलो से भी मोबाइल फोन की लूट करना व अन्य थाना क्षेत्र से भी वाहन चोरी करना बताया गया। अभियुक्त विशाल पिता अशोक नानेरिया उम्र 20 साल निवासी 467 नई बस्ती निरंजनपुर इन्दौर तथा अंकित पिता संजय गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी 49 बापू गाँधी नगर देवास नाका इन्दौर द्वारा थाना क्षेत्र से तथा शहर के अन्य थाना क्षेत्रो से चुराई गयी मोटर साइकलो से उक्त वारदात घटित की गयी है । आरोपियो के कब्जे से 02 मोटर साईकल, 01 मैस्ट्रो स्कूटर ,05 मोबाइल फोन, 01 देशी पिस्टल कुल कीमती लगभग 300000/-रुपये का बरामद किया गया है । चोरी गये वाहनो का मिलान करने पर थाना हीरानगर के अप.क्र.222/21 धारा 379 भादवि. व अप.क्र.286/21 धारा 379 भादवि. मे चोरी गयी मोटर साइकल का होना पाया गया तथा जप्त अन्य मोटर साइकल की तलाश करने पर थाना विजय नगर अप.क्र.444/21 धारा 379 भादवि. के अपराध मे चोरी जाना पाया गया ।
उक्त कार्यवाही मे उपनिरी.कमल सिंह प्र.आर.898विनोद पटेल, प्र.आर.2036 महेन्द्र, आर.3315 इमरत यादव, आर.1059 विजय नेनावत, आर.742 जितेन्द्र सिंह, आर.1277 विशाल जादौन, आर.719 सुनील बाजपेई तथा आर.265 विजय सिंह गौर की सराहनीय भुमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment