·
आरोपियों के कब्जे से, लगभग 12 लाख रुपए कीमत के चोरी के 28 दोपहिया वाहन बरामद।
·
वाहन चुराकर उन्हें सस्ते दामों पर, ग्रामीण क्षेत्रों में तथा कबाड़ियों
को बेचते थे।
·
चोरी के वाहन खरीदने वाला कबाड़ी भी गिरफ्तार।
इंदौर-
दिनांक 10 फरवरी 2021-शहर में वाहन चोरी की घटनाओ पर
नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर झोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र
तथा उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी
कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के
मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व
ज़ोन-2 श्री राजेश
रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री राकेश गुप्ता द्वारा वाहन चोरों के
विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए गए दिशा निर्देशानुसार पुलिस थाना लसूडिया द्वारा
कार्यवाही करते हुए शातिर वाहन चोरों को पकड़ कर उनसे 28 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद करने में
सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना
लसुड़िया क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओ पर नजर रखने हेतु टीम के द्वारा
पुर्व वाहन चोरो एंव कबाड़ीयो पर लगातार नजर रखी जा रही थी इसी दौरान मुखबीर से
सूचना मिली कि दो संदिग्ध बिना नंबर की मोटर सायकल से वारदात करने की फिराक में
घुम रहे है। टीम के द्वारा घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ा जिन्होंने ने
अपना नाम 1 - कैलाश रावत पिता
जशवत उर्फ यशवंत 28 साल भिलाला
निवासी ग्राम बलवारी तहसील गंधवानी जिला धार तथा 2 - सुनील पिता सुरेन्द्र सिसोदिया 26 साल निवासी ग्राम मदत पोस्ट हातोद
थाना अमजेरा जिला धार बताया। पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ करते
आरोपीयों से धाना लसुड़िया के अपराध क्रमांक 187/21 धारा 379 भादवि में चोरी गयी मोटर सायकल MPIOMQ5645 को जप्त किया
गया ।
आरोपीयों से
मौके पर अन्य वाहन चोरी के संबंध में पुछताछ करते लसुड़िया सहित इंदौर जिले के
थाना खजराना, विजय नगर, हीरानगर , छोटी ग्वाल टोली आदि जगहो से मोटर
सायकल चोरी करना कबूल किया ।
आरोपी वाहनो को
चुराकर कम कीमत में धार में बेचते थे व बाहनों को कबाड़ी की मदद से कटवा देते थे ।
आरोपीयों की निशादेही से कुल 26
वाहन व दो चेचिस कुल कीमती 12
लाख रूपये जप्त किये गये। आरोपी की निशादेही से कबाड़ी अमित सेठी पिता मदनलाल सेठी
30 साल निवासी
रामकृष्ण बाग कालोनी इंदौर को भी गिरफ्तार किया गया ।
आरोपीयों से
अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में पुछताछ जारी है । आरोपीयानो से कुल 10 वाहन अभी तक ट्रेस हो चुके है तथा
उनसे चोरी हुए अन्य वाहनों के घटना स्थल की जानकारी जुटाई जा रही है ।
उक्त कार्यवाही
में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुड़िया इंद्रमणि पटेल , उनि अरूण मलिक , आर 1904 विजेन्द्र सिंह बघेल , आर 865 विक्रम सिंह जादौन, आर 1112 घनराज बागेला , आर 3451 पवन शर्मा , आर 271 ब्रजेश सेंगर की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका
रही।
No comments:
Post a Comment