·
व्यापारी का पुराना नौकर ही निकला मुख्य
षड्यंत्रकारी, उसने
अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था इस घटना को अंजाम।
इंदौर
- दिनांक 10 फरवरी 2021- पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्र अंतर्गत
दिनांक 08/02/2021 को अग्रवाल नगर
में मोबाईल कम्पनी के श्री सुरेश गोयल के साथ लूट की घटना हो गई थी, जिसकी सूचना थाना प्रभारी भवरकुँआ को
मिली थी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भवरकुँआ नगर पुलिस अधीक्षक , जूनी इंदौर अति . पुलिस अधीक्षक , झोन 1 तत्काल मौके पर पहुँचे । घटनास्थल का निरीक्षक
तथा मजरूह सुरेश गोयल से चर्चा करने पर पता चला कि मोबाईल कम्पनी के श्री सुरेश
गोयल रात्रि 9 बजे के करीब
ग्वाल टोली स्थित अपनी दुकान से घर के लिए निकले थे और जैसे ही उनकी कार घर के पास
पहुंची और वह कार से नीचे उतरे तभी पहले से खड़ी दो मोटर साईकिलो पर से एक लडका
उनके पास आया पीछे से मजलह को चाकू मारकर रूपयो से भरा बैग लूटकर भाग गये थे ।
घटना पर से थाना भंवरकुआ पर अपराध क्रमाक 122/21 धारा 394 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध कायम कर
विवेचना में लिया गया ।
इस सनसनीखेज घटना की पतारसी हेतु आईजी इदौर झोन
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं डीआईजी इदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस
अधीक्षक इदौर (पश्चिम) श्री महेश चद जैन
के मार्गदर्शन में एक टीम अति . पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 श्री राजेश व्यास के नेतृत्व में गठित कर, नगर पुलिस अधीक्षक, जूनी इदौर श्री दीशेष अग्रवाल, थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री सतोष दूधी
के साथ साथ थाना जूनी इदौर , रावजी
बाजार एव सराफा के अधिकारी / कर्मचारियों को इस सनसनीखेज वारदात की पतासाजी में
लगाया गया ।
टीम द्वारा लगातार दिन - रात मेहनत कर मजरूह की
दुकान से घर तक के रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ - साथ मुखबिर तंत्र को
सक्रिय किया गया,
जिसके
आधार पर जानकारी मिली कि पूर्व में थाना हीरानगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना में
भी कम उम्र के लड़के शामिल थे। इसी आधार पर पुलिस टीम द्वारा हीरानगर की लूट की
घटना के आरोपियान की पतासाजी शुरू की तो कुछ सदिग्ध घर पर नहीं मिले और फिर इसी
आधार पर सदिग्धों की तलाश करते . लगातार पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ कि अरविद दुबे
मजरूह सुरेश गोयल के यहाँ ड्राईवरी करता था और 15 दिन पूर्व ही नौकरी छोडकर गया था । उसके
द्वारा अपने साथी आरोपियान के साथ मिल श्री सुरेश गोयल को लूटने की योजना बनाई और
योजना के तहत आरोपियान द्वारा मजरूह की दुकान से लेकर घर तक रैकी की और फिर घटना
को अंजाम दिया ।
पुलिस द्वारा इस
सनसनीखेज घटना में मुख्य षड्यनकर्ता ( 1 ) अरविद दुबे उर्फ पंडित पिता नर्मदा प्रसाद दुवे
, उम्र 23 वर्ष निवासी 109 लवकुश आवास विहार सुखलिया के अलावा ( 2 ) हिमाशु पिता राजेश हिंजे , उम 21 साल निवासी 160 सुखलिया ( 3 ) हर्ष पिता सुरेश सिसोदिया उम 20 साल , निवासी जिनेश्वर स्कुल के पास सुखलिया ( 4 ) नारायण पिता राजनारायण यादव , उम्र 19 साल , निवासी 352 कबीट खेडी , सुखलिया ( 5 ) रोहित पिता विक्रम सिंह धनगर उम्र 19 साल , निवासी 748/9 मेघदूत नगर इदौर के सहित एक नाबालिग बालक को
गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर साईकिलो सहित लूटा गया मझुका 9 लाख 78 हजार रूपये जप्त किया गया ।
उक्त सनसनीखेज
घटना का खुलासा करने में श्री राजेश व्यास , अति . पुअ झोन -1 , श्री दीशेष अग्रवाल , नपुअ जूनी इदौर , श्री संतोष दूधी , थाना प्रभारी ' मॅवरकुंआ श्री आर के सिंह धाना प्रभारी
क्षिप्रा , उप निरीक्षक आनद
राय , उनि जयेन्द्र
दत्त शर्मा , उनि राहुल
अहिरवार , सउनि राकेश
मिश्रा , प्रआर 1455 ओमप्रकाश सोलकी , प्रआर 645 सजय पाटिल , आर 2927 उमेश सिह , आर . 1797 राजेन्द्र पटेल , आर , 563 मेहताब सिह , आर . 4135 धीरेन्द्र सिंह तोमर , आर . 395 विजय तिवारी , आर . 583 जितेन्द्र परमार , आर . 676 धर्मेन्द्र पाठक , आर , 1609 मुकेश गायकवाड़ , आर . 3614 दीपक परिहार , आर . 3611 रोहित पाराशर , आर . 1707 कमल सिंह , आर . 2951 अनिल मालवीय , आर . 3412 अकुश दांगी , आर . 3238 विश्वास रत्नी , आर , 3507 रोहित मिश्रा , आर . 1360 किशोर सोनगरा , आर .237 श्याम मालवीय , आर . 846 धीरेन्द्र सिंह राठौर , आर . 511 राहुल रघुवंशी , आर . 1630 कपिल रावत , आर . 3394 अभिनव शर्मा , आर . 3703 सुमित . आर . 262 सजय दागी , आर . 284 हरिश राठौर , आर . 1372 संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस उप
महानिरीक्षक, इदौर रूपये 20 हजार नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई
है।
No comments:
Post a Comment