Thursday, May 24, 2012

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 23 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2012- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजमोहल्ला हरिजन कॉलोनी काम्प. से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लेखराज तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 हजार 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 16.00 बजे महू हाई स्कूल  से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले नासिर तथा याकूब को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौदा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 16.10 बजे कृष्णापुरी कॉलोनी द्गिावमंदिर के पास से ताद्गा पत्तों द्वाराहार जीत का जुआ खेलते हुए मिले गेंदालाल तथा कमल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 175 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 18.15 बजे तिलक पथ दूध वाला चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मुरलीधर, राजेद्गा, राहुल तथा जितेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 970 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 21.00 बजे शालीमार टाउनद्गिाप से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले पंकज पिता लक्ष्मीनारायण (33) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4 हजार 500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 15.50 बजे 17 मोरसी वाली गली से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें महेन्द्र, विक्रांत तथा सुनील को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 491 रूपयें नगदी, 05 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 15.55 बजे सिरपुर कांकड भेरूमंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियोंमें लिप्त मिलें यही के रहने वाले भेरूलाल पिता मूलचन्द्र (66) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.30 बजे पालिया खुर्द के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले कमल पिता गेंदालाल (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 140 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.30 बजे नई आवादी डकाच्या के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले संदीप पिता श्यामलाल (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 140 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 13.00 बजे हरिजन मोहल्ला महू से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले रामेद्गवर पिता मांगीलाल (32) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2012 को 17.00 बजे फारेस्ट नाका से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें तम्बोली मोहल्लानिवासी सुरेद्गा पिता गोवर्धन (35) तथा मानपुर निवासी प्रकाद्गा पिता अम्बाराम (40) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 810 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment