Thursday, August 11, 2016

ग्राम पंचायत भवन में नकबजनी करने वाले, दोनों आरोपी चोरी के माल सहित 24 घंटे में, पुलिस थाना हातोद की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 11 अगस्त 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, जिले के सभी थाना क्षेत्रों संदिग्ध व्यक्तियों एवं असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों पर विशेष नजर रख सघन चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना हातोद द्वारा चैकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन में चोरी करने वाले, दो नकबजनों को चोरी के माल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना हातोद क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09.08.16 को फरियादी हेमन्त पिता सीताराम, सचिव ग्राम पंचायत बुढ़ानिया ने रिपोर्ट की थी, कि रात्रि में कोई अज्ञात चोर ग्राम पंचायत बुढ़ानिया के भवन के चैनल गेट का ताला तोड़कर, पंचायत भवन में रखा कम्प्यूटर, एलईडी टीवी, विघुत मोटर की केबल आदि सामानकीमती करीब एक लाख 23 हजार रूपयें का चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना हातोद द्वारा अप. क्रं. 199/16 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में पुलिस टीम अपराधियों की पतारसी कर थी, इसी दौरान पुलिस थाना हातोद द्वारा 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था के मद्‌देनजर किये जा रहे चैंकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.08.16 की रात्रि में 03.00 बजे मोटर सायकल क्रं एमपी/09/क्यूएफ-8960 से चोरी का सामान ले जाते हुए, आरोपियों 1. शंकर पिता घीसालाल कलौता (40) निवासी गुडर थाना गौतमपुरा जिला इन्दौर तथा 2. गणेश पिता आत्माराम कलौता (30) निवासी गुडर थाना गौतमुपरा जिला इन्दौर को पकड़ा गया। पूछताछ करने व तलाशी लेने पर दोनों आरोपी ग्राम पंचायत भवन बुढ़ानिया में नकबजनी करने वाले पाये गये। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कम्प्यूटर, एलईडी टीव सहित करीब एक लाख 23 हजार रूपये का चोरी गया मश्रुका बरामद किया गया हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, मान. न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों  के संबंध मेंपूछाताछ की जा रही है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी हातोद श्री पी.एल. शर्मा, सउनि नगेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. 1205 अशोक, आर. 1005 सतीश तथा आर. 3540 सत्यदेव कटारे की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment