Sunday, February 14, 2021

★ खाद्य विभाग अधिकारी बनकर व्यापारियों से ठगी करने वाला आरोपी क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



★ नमकीन व्यापारी को जुर्माना भरने हेतु डरा धमका कर पैसों की मांग कर रहा था आरोपी।


दिनांक 14 फरवरी 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया  द्वारा जिले में अवैध रूप से प्रतिरूपण कर शासकीय कर्मचारी अधिकारी बनकर विभिन्न लोगों तथा व्यापारियों को डरा धमका कर ठगी की वारदातों करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी द्वारा इस विषय में कार्य करने हेतु क्राइम ब्रांच इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम प्रभारियों को आसूचना संकलन करने तथा योजनाबद्ध तरीके से विधि संगत कार्रवाई करने हेतु समुचित निर्देश जारी किए गए थे।


इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 84/21 धारा 419 भारतीय दंड विधान के मामले में एक व्यक्ति फरार है जोकि मोबाइल फोन से कॉल कर व्यापारियों को डरा धमका ता था मामले का विवरण इस प्रकार है कि एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल नंबर से स्वयं को खाद्य विभाग का अधिकारी बताते हुए एरोड्रम थाना क्षेत्र के कालानी नगर में एक नमकीन व्यापारी को फोन से कॉल किया जिसने व्यापारी को बताया कि उसकी दुकान के संबंध में खाद्य विभाग में एक शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है जिस हेतु उसको ऑनलाइन जुर्माना भरना होगा व्यापारी द्वारा उपरोक्त मोबाइल धारक पर मिलने हेतु संपर्क किया गया तो वह है फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर व्यापारी की दुकान पर पहुंच गया तथा जुर्माना भरने की बात कही, व्यापारी द्वारा उपरोक्त व्यक्ति से परिचय पत्र तथा शिकायत आवेदन पत्र दिखाने का आग्रह किया गया जिस पर फर्जी खाद्य अधिकारी बनकर पहुंचा व्यक्ति वहां से घबराकर रफूचक्कर हो गया इसके बाद व्यापारी द्वारा थाना एरोड्रम में मामला दर्ज कराया गया था जिसमें उपरोक्त मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ता तथा दुकान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर  उपरोक्त व्यक्ति की पहचान नरेंद्र कौशल के रूप में की गई अतः क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पतासाजी करते हुए आज उपरोक्त प्रकरण के आरोपी नरेंद्र कौशल निवासी एरोड्रम को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है जिससे पूर्व में अन्य किन किन लोगों को फोन कर अथवा स्वयं को फर्जी अधिकारी बताकर ठगी कारित की गई है इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

No comments:

Post a Comment