Sunday, February 14, 2021

एक्टिवा/ज्यूपिटर जैसी गाडियों की डिक्की तोडकर लाखों रुपये की चोरी करने वाली गैंग पुलिस थाना मल्हारगंज की गिरफ्त में



दिनांक 04/01/2021 को फरियादी नितीश जैन ने रिपोर्ट की थी कि वह अपने नौकर जीत के साथ एक्टिवा में 3.89,000 / - रुपये लेकर राजमोहल्ला मे पेमेन्ट करने गया था , तो में एक्टिवा गाडी पर जीतू को छोड़कर पैमेंन्ट देने उपर आफिस गया तो, एक मोटर सायकल पर एका पुरुष तथा महिला में जीतू को पता पूछने के लिये बुलाया तथा दूसरी मोटर सायकल से दो लड़के आकर डिक्की का ताला तोडकार उसमें रखे 3,89,000 / रुपये चोरी करकर भाग गये।  जिसकी रिपोर्ट पर थाना मल्हारगंज पर अपराध क्रमाक 05/2021 धारा 379 भादवि . का अज्ञात लोगों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


 प्रकरण में दौराने विवेचना फरियादी नितीशा जैन से पूछताछ की तो उसने श्रीवर्धन काम्पलेक्स आर एन टी मार्ग इंदौर से उक्त रुपये 3,89,000 / - रुपये लेना बताया तथा लक्ष्मीबाई नगर अनाज मण्डी के पास , श्री आदिनाथ ट्रेडिंग कम्पनी फर्म के नाम से प्लास्टिक तिरपाल का व्यवसाय करना बताया । दौराने विवेचना श्रीवर्धन काम्पलेक्स तथा घटना स्थल नार्थ राजमोहल्ला के आसपास से आरोपियों की फुटेज प्राप्त किये गये तो पाया कि , घटना स्थल नार्थ राजालोहल्ला से फरियादी नितीश जैन के पेमेन्ट देने जाने के बाद उसके ड्रायवर जीतू उर्फ जितेन्द्र को मोटर सायकल से आये एक पुरुष एवं महिला ने पता पुछने के लिये बुलाया तथा एक्टिवा से दो लोग आये जिनमें एक लुगी पहना हुआ था , जिन्होंने फरियादी की एक्टिवा को कवर किया तथा दो अन्य लडके मोटर सायकल से आकर एक्टिवा गाडी का लाक तोडकर एक्टिवा में रखें पैसे चोरी कर ले गये । 


बाद घटना के एक दिन बाद सरवटे बस स्टेण्ड थाना छोटीग्वाल टोली में इसी प्रकार की घटना जिसमें ज्यूपिटर गाडी का लाक तोडकर फरियादी को ऐसे ही पता पूछने के बहाने उल्झा कार दो लाख रुपये चोरी कर ले गये थे जिस पर से थाना छोटी गवाल टोली में अपराध  पंजीबद्ध किया गया था । 

इस प्रकार की घटना लगातार होने के कारण आरोपीगण की पतारसी हेतु पुलिस महानिरीक्षक , इंदौर ज़ोन इंदौर , तथा उप पुलिस महानिरीक्षक , इंदौर एव पुलिस अधीक्षक इदौर ( सचिस ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , पश्चिम जोन - 2 , इंदौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हार राजा इंदौर द्वारा धाना प्रभारी थाना मल्हार गज को उक्त घटना की पतारसी एच आरोपियान को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया । दौराने विवेचना उक्त दोनो घटनास्थल एवं श्रीवर्धन काम्पलेक्स आर.एन.टी मार्ग से प्राप्त किये गये फुटेज के आधार पर संदेहियों की जानकारी प्राप्त हुई , जो श्रीवर्धन काम्पलेक्स में कार्यरत लोगों को उक्त फूटेला दिखाये गये । जिसमें फुटेज दिखाकर संदिग्ध आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई तो आरोपी राजपाल इन्दरकर नि . छारा नगर , कुबेर नगर , अहमदाबाद ( गुजरात ) के बारे में जानकारी मिली कि , वह इसी तरीका वारदात से गाड़ियों से डिक्की का लाक तोडकर अपनी टुकाडी ( रोग ) के साथ चोरी करता है ।


दौराने विवेचना पाना मल्हार गंज पुलिस टीम द्वारा स्थानीय पुलिस थाना सरदारनगर अहमदाबाद गुजरात की सहायता से आरोपी राजपाल पिता लालजी इन्दरका जाति छारा निवासी छारा नगर , कुबेर नगर , अहमदाबाद ( गुजरात ) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उक्त घटना को अपने साथियों रोजनीश खुमाने ( भांजा ) बटी इन्दरकर , विशाल सिंधी , प्रतीक पानवेकर तथा लच्छी नेतलेकर के साथ घटना करना बताया . तथा सभी लोग कुबेर नगर से ही अपनी दो पहिया वाहन से आना एवं घटना करने के उपरात जाना बताया । तथा आरोपियों द्वारा इदौर आने के पश्चात अपनी गाड़ियों पर इदौर की फर्जी नम्बर प्लेट लगा लेते थे , जो फर्जी नम्बर पहले से ही प्रिंट करा कार अपने पास रखते थे । आरोपी राजपाल इन्दरकर द्वारा घटना में अपने हिस्से में मिले 89,000 / - में से 74,600 / - रुपये एवं घटना में उपयोग की एक्टिवा को पेश किया . जिसे अपराध सदर में जप्त किया गया है , तथा शेष हिस्से के 14,400 / - रुपये खर्च होना बताया , एवं शेष 3,00,000 / - रुपये उक्त साथियों के हिस्से में होना बताया । बाद आरोपी को छारा नगर कुबेर नगर अहमदाबाद ( गुजरात ) से गिरफ्तार किया गया , बाद अन्य आरोपियान की तलाश की गई जो फरार होना पाये गये । पूछताछ में आरोपी द्वारा सरवटे बस स्टेण्ड की घटना भी अपने इन्ही साथियों के साथ कारित करना बताया है , अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ जारी है । आरोपी का विवरण : आरोपी का नाम : राजपाल पिता लालजी इन्दरकर जाति छारा उम्र 45 साल निवासी छारा नगर , कुबेर नगर , अहमदाबाद ( गुजरात ) जप्तशुदा माल : ( 1 ) नगदी 74,600 / - रुपये ( 2 ) ग्रे रंग की एक्टिवा नम्बर GJ01 - VB - 3675 ( 3 ) आईटेल कम्पनी का काले रंग का मोबाईल फोन उक्त अपराध की पतारसी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी , प्रीतम सिंह ठाकुर , उप निरी , राजकुमार पवार , प्र.आर. 1967 भगवंत सिंह , आर 1066 जितेन्द्र , आर . 3336 अर्जन , आर . 801 मो . मुसदिक , आर . विजय वछानिया की सराहनीय भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर ( पश्चिम ) श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment