Sunday, February 14, 2021

12 वर्षीय नाबालिक बालिका को, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर ने त्वरित कार्यवाही कर, किया 3 घण्टे के अन्दर दस्तयाब

 

 


इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2021- शहर में गुम/अपह्त बालक/बालिकाओं तथा महिलाओ की दस्तयाबी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्रीमान महेशचंद जैन द्वारा नाबालिक बच्चों के गुमने पर अत्यंत संवेदनशीलता के साथ  कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जोन-2 श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा  श्री बी पी एस परिहार के मार्गदर्शन मे पुलिस  थाना राजेन्द्र नगर में दिनाक 12 /02/21 को पिता के खेलने से मना करने पर नाराज  होकर घर से चले जाने वाली 12 वर्षीय नाबालिक मुस्कान  को 3 घण्टे में तलाशने में सफलता प्राप्त हुई हैं।

 

 पुलिस थाना राजेन्द्र नगर में कल रात्रि क़रीब 10 बजे फरियादी माँ द्वारा बताया कि 12 वर्षीय बेटी तेजपुर गड़बड़ी अपने घर पर नही है और कहीं मिल नहीं रही हैं।  जिस पर थाना प्रभारी द्वारा 2 टीम का गठन किया रात्रि में आसपास के सीसीटीवी कैमरे तलाशे,बालिका की सहेलियों के घर पर देखा बाद cctv कैमरो में कही बच्ची नजर नहीं आई। फिर पुलिस टीम द्वारा आस पास की बड़ी मल्टियों की छत दिखवाई जिस पर बालिका छुपी बैठी मिली। जिससे पूछने पर उसने बताया कि पापा खेलने जाने को मना करते हैं इसलिये घर से गुस्से में निकल गई  थी और रात के अंधेरे में समझ न आने से छत पर आकर बैठी रही,अंधेरे से डर लग रहा था, इसलिए यहीं बैठी रही।

 

पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया तथा बच्ची और माता पिता की काउंसलिंग उन्हें उचित समझाइश भी दी गई। 

 

उपरोक्त कार्यवाही में  थाना राजेंद्र नगर के उनि.गोकुल अजनेरिया,उप नि.सचिन त्रिपाठी आरक्षक प्रदीप, रवि द्वारा अत्यंत तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही कर बालिका की दस्तयाबी में सराहनीय कार्य किया गया।

No comments:

Post a Comment