इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 12 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-
29 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 74 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को 05 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 74 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिद के पास बडी ग्वालटोली इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बडी ग्वालटोली निवासी आंनद कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 280 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोया कट खजराना के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, चंदननगर के पास निवासी मोहम्मद इरफान और मोहम्मद वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3890 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया तिराह के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सावेर रोड निवासी मुन्ना पिता देवचन्द्र विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 100 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई मंदिर के पास लाबरियास के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जावेद पिता आशिक खान , साबिर , को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 680 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चित्रा टाॅकिज यशवतगंज के पास गली इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 112 माली मोहल्ला इंदौर निवासी योगंेश पंडित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजुर बाले बााब की दरगाह के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 98 सहयोग नगर निवासी अनवर उर्फ अन्नु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6700 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को 15.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाग कालोनी निवासी विकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को 19.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, हातोद निवासी दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को 11.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ निवासी लक्ष्मीबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 320 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को 15.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ पीथमपुर रोड माता मदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम सोनवाय निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 500 रूपयें कीमत की 05 लीैैैैैटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंबल नदी पुल ग्राम लिम्बोदापार और ग्राम खडी फाटा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम लिम्बोदी निवासी राहुल ओर ग्राम खडी निवासी हरिओम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1260 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली दुकान के सामने गांधीनगर मेन रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते ंहुए मिलें, 106 श्रीराम नगर थाना एरोड्रम निवासी राहुल और डी 110 नया बसेरा निवासी मंगल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकांेगज द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मील चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 178/208 मालवा मील निवासी विकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली की दरगाह के पास और स्टार चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, वसीम, नूर मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडीमड काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 372 कुलकर्णी का भट्टा निवासी सुरेश धानुक और अर्जुन सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध पृथक-पृथक छुरे जप्त कियें गयें?।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 0.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंोविन्द नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 9 गोविन्द नगर निवासी आशीष पाण्डे को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पुरानीकलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 178 व्यास नगरी झुग्गी झोपडी नगर निवासी राकेश वर्मा को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मानसरोवर कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, मोहम्मद सलमान को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें 12.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबू गली मंहु इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 2081 बाबू गली मंहु निवासी नवीन उर्फ कालू पिता राजाराम वर्मा को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गलौंडा आम रोड और आवास कालोनी बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, ग्र्राम गलौंडा थाना बेटमा निवासी दिनेश पिता सुरेश राठौर और आवास कालोनी गली न 1 बेटमा निवासी लक्ष्मण उर्फ भोला पिता भगवान सिंह को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार व छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश चैराहा सुलभ काम्पलेक्स और एम आर 10 रोड टोल नाका के पास सर्विस लेन इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, ई 41 लवकुश आवास विहार निवासी शुभमसिंह पंवार पिता विजय सिंह पंवार और 90 पर्ल सेक्टर कालिंदी गोल्ड इन्दौर निवासी राज पिता दिपक देवतवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2021 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोम्मटगिरी चैराहे के पास ग्राउंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 38 धर्मराज कालोनी थाना एरोड्रम निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
No comments:
Post a Comment