o
मयूर नगर ( मुसाखेडी ) से आरोपी मोहन राठौर के कब्जे से 44
लीटर ( 04 पेटी ) अवैध देशी मदिरा एंव 01 पेटी अग्रेंजी
शराब कुल कीमत करीब 26 हजार रुपये की जप्त की गई ।
o
आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके
विरुद्ध शहर के विभिन्न थानो में पूर्व से 22 अपराध पंजीबद्व
है।
इन्दौर दिनांक 26 अप्रैल 2020 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच इन्दौर की पुलिस टीमों को निर्देशित किया गया था।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मयूर नगर गली न. 5 में मोहन राठौर नाम का व्यक्ति अवैध रुप से शराब बेच रहा है। जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना आजाद नगर पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करतें हुए उक्त स्थान पर दबिश दी गई। जिस पर आरोपी मोहन राठौर पिता लक्ष्मण राठौर उम्र 40 साल नि. गली न. 5 मयूर नगर इन्दौर के कब्जे से कुल 04 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब एंव 01 पेटी एम.डी. व्हीस्की अग्रेंजी शराब की-12 बोतले कुल- 44.200 लीटर कीमत करीब 26,000 रुपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना आजाद नगर में अपराध क्रमांक 303/2021 धारा 34 म.प्र. आबकारी अधि.1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानो में पूर्व से 22 अपराध पंजीबद्व है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है जिसमे उक्त शराब कहां से लाया था, किस शराब ठेकेदार द्वारा आरोपियों को शराब दी गई थी उसके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जावेगी।
No comments:
Post a Comment