Tuesday, April 27, 2021

o माननीय गृहमंत्री महोदय द्वारा किया गया, जिला पुलिस लाईन स्थित प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट का लोकार्पण।

 


o   प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट मे पुलिसकर्मी अपना व स्वजन का करवा सकेगें ईलाज।

o   वर्तमान मे अस्पताल मे 16 बिस्तर है जिसमें सभी मे आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध।

 

इन्दौर दिनांक 27 अप्रैल 2021 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। कोरोना काल के मे ड्युटी के दौरान कई पुलिसकर्मी इस बीमारी से संक्रमित हुए जिससे उन्हे एवं उनके परिजनों काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कोरोना संक्रमण से जुझ रहे पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को समय से ईलाज प्राप्त हो सके इसलिए इन्दौर पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र इन्दौर मे प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट बनाया गया हैं। उक्त प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट का लोकार्पण आज दिनांक 27.04.2021 को माननीय गृहमंत्री महोदय म.प्र. शासन श्री नरोत्तम मिश्रा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें माननीय सांसद महोदय इन्दौर श्री शंकर ललवानी जी, माननीय मंत्री महोदय श्री तुलसीराम सिलावट जी, माननीय मंत्री महोदया सुश्री उषा ठाकुर जी, माननीय विधायक इंदौर क्षेत्र क्र 2 श्री रमेश मेंदोला जी, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण श्री चंद्रशेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिकगण एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

      इस अस्पताल के शुभारंभ करते हुए माननीय गृहमंत्री महोदय जी ने कहा कि इस महामारी मे ड्युटी के दौरान हमारे कई पुलिस जवान इस बीमारी से संक्रमित हुए है यह अस्पताल हमारे पुलिस जवानों के लिए बनाया गया है।

      उक्त प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट का निर्माण आईजी इन्दौर सर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री जयसिंह तोमर एवं उनकी टीम द्वारा जिला पुलिस लाईन मे दो दिन मे ही प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट अस्पताल तैयार किया गया है। इस अस्पताल की खुबी यह है कि सभी बेड आक्सीजन वाले बनाये गये है, जिन पर 24 घंटे आक्सीजन उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त इसमे अन्य सुविधायें उपलब्ध रहेगी। जिसमें -

o   संक्रमित होने पर पुलिसकर्मी एवं स्वजनों को आसानी से ईलाज उपलब्ध हो पायेगा।

o   मरीजों के लिए सुबह शाम दुध, काढा और भोजन उपलब्ध रहेगा।

o   सभी हाल मे अलग-अलग शौचालय बनाये गयें है।

o   स्वजनों के लिए काउंसलिंग व वेटिंग रूम भी बनाये गए है।

o   प्रारंभिक लक्षण दिखनें पर मरीजों के लिए क्वांरटाइन सेंटर।

 

      इस दौरान डीआईजी इन्दौर सर द्वारा बताया गया कि महामारी मे कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी और उनके स्वजन इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं। जिन्हे उपचार मे काफी मशक्कत करनी पड रही है। ऐसे मे जिला पुलिस लाईन मे प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट बनाने का निर्णय लिया गया। शुरूआत मे तीन हाल मे 16 बिस्तर लगाये गये है तीनों हाल वातानुकुलित भी है, जिसमें पुलिस लाईन प्रथम वाहिनी और 15 वी वाहिनी के तीन डाक्टर यहा तैनात रहेगे। निजी अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ भी यहा पर देखभाल मे रहेगा। डाॅ दिनेश आचार्य को अस्पताल प्रभारी बनाया गया है तथा समय समय पर शहर के बडे अस्पताल के एमडी और फिजिशियन भी दौरा करेंगे। इसके साथ ही महिला बैरिक को क्वारंटइन सेंटर के रूप मे तैयार किया गया है। जिसमें प्रारंभिक लक्षण दिखनें पर मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।




No comments:

Post a Comment