Monday, May 28, 2018

सरवटे बस स्टेंड के नये भवन निर्माण होने के कारण बसों के रूट के मान से गई नई व्यवस्था।




इन्दौर-दिनांक 28 मई 2018- सरवटे बस स्टेण्ड का नया भवन निर्माण होने के कारण सरवटे बस स्टेण्ड से चलने वाली सभी रूट की बसों के लिए उनके रूट के मान से निम्नानुसार व्यवस्था की गई है।
1.            खण्डवा,खरगोन,बुरहानपुर सेन्धवा, की ओर से चलने वाली बसे तीन इमली चौराहें के पास बने बसे स्टेण्ड `  से अपनी बसों का संचलान करेगी।
2.            भोपाल,गुना,ग्वालियर, देवास की ओर से चलने वाली बसों के लिए ए.आई.सी.टी.सी.एल. वर्कशॉफ (बर्फानीधाम) या स्टार चौराहें से अपनी बसों का संचालन करेंगे।
3.            इन्दौर-उज्जैन, रूट से चलने वाली समस्त बसें जो सरवटें बस स्टेण्ड से आना-जाना करती है, उक्त बसे राजकुमार मण्डी से अपनी बसों का संचालन करेंगी।
सभी बस चालक उपरोक्त स्थानों से ही अपनी बसों का संचालन करेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों से संचालन करने पर उनके विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment