Monday, July 1, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 62 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 01 जुलाई  2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 62 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती (स्थायी), 18 गिरफ्तारी एवं 77 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून2019 को 08 गैर जमानती (स्थायी), 18 गिरफ्तारी एवं 77 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टे की अवैध गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महावर नगर के बगीचे के खाली मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अंकित पिता राम सोनी, लखन पिता नंदकिशोर भामौरे, सुरज पिता दमपाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमितेश नगर के पास झोपड पट्‌टी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता गंगाराम अखाडे, जांहागिर उर्फ भुरा पिता मो इसाक, अजय पिता तोलाराम, सोहन पिता सीताराम पंवार, पवन पिता सीताराम पंवार को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1820 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेरियट होटल के पास मेघदुत नगर टर्निंग सर्विस रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 428 कुलकर्णी का भट्‌टा बैरवा समाज की धर्मशाला परदेशीपुरा इंदौर निवासी विजय पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4800 रूपये कीमत की 80 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 10.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया नालें के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सुखलिया नालें के पास इंदौर निवासी लीलाधर पिता मांगीलाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गतविभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, मुकेश पिता जगदीश, संजय पिता राधेश्याम, नागुलाल पिता रणछोडलाल, विजय पिता रामलाल, सुभाष पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 98 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रेटर कैलाश रोड अपना स्वीट्‌स के सामनें ओल्ड पलासिया और विनोबा नगर सांई मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, अशरफ नगर खजराना इंदौर निवासी मोहसीन पिता नियाकत खान और 55 विनोबा नगर निवासी अमन पिता बलराम बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू व तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेम्पो स्टेंड भेरू मंदिर के सामनें स्कीम न 78 और इल्वा तौल नाका कांटे के पास लोहामंडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 1 क्रिश्चनकालोनी स्कीम न 78 निवासी कोमल पिता अजीत और 1 श्रमिक कालोनी स्कीम न 78 निवासी विखयात पिता अजीत लकरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अलग-अलग अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडे गेट के पास दरगाह मैदान खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, प्रिंस कालोनी खजराना निवासी हैदर पिता ललीत पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 जून 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबीरोड चौराहा ग्राम डकाच्या इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, झांझडबाडी क्षिप्रा थाना औद्यौगिक क्षैत्र निवासी रवि पिता मुलचंद सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment