Friday, June 17, 2011

बिना हेलमेट धारण किये ६९८ दो पहिया वाहनों पर कार्यवाही सहित ८३१ चालान ५६००० रूपये अर्थदण्ड स्कूली बस वाहनों की चेकिंग कार्यवाही जारी

इन्दौर - दिनांक १७ जून २०११-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह  ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यतः के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान में आज यातायात विभाग व्दारा ६९८ चालान बनाये गये । यातायात थाना पूर्वी एवं पष्चिम क्षेत्र के सभी चालानकर्ता अधिकारियों को दिये गये निर्देषानुसार कार्यवाही के अन्तर्गत पूर्वीक्षेत्र के अधिकारियों व्दारा ६३३ चालान कर ४१,३०० रूपये अर्थदण्ड तथा पष्चिम क्षेत्र के अधिकारियों व्दारा १९६ चालान कर १४,७०० रूपये अर्थदण्ड किये गये है ।
              यातायात थाना पूवीक्षेत्र व्दारा बिना हेलमेट के ५४४ चालान, बिना मीटर से यात्री को ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द ६ चालान,रॉग पार्क सिटी वेन के १० तथा टाटा मैजिक वाहन ३७ चालान,३० चालान बिना सीट बेल्ट लगाये कार वाहनों पर ४ बस,२ ट्रक, पर कार्यवाही की गयी है । पष्चिम क्षेत्र व्दारा बिना हेलमेट के १५४ चालान, बिना मीटर से यात्री को ले जाने वाले आटोरिक्षा वाहन का १ चालान,रॉग पार्क सिटी वेन के १० एवं टाटा मैजिक के २४ चालान,कार १० चालान,बस के २ चालान,तथा एक ट्रक का चालान किया गया है । 
               इसके अतिरिक्त यातायात के दोनों थानो व्दारा स्कूली बस वाहनों की चेकिग कार्यवाही की गयी । यातायात थाना पूर्वी व्दारा ६३ तथा यातायात थाना पष्चिम व्दारा २० बसों को चेक किया गया ।  स्कूल बसों की चेकिंग कार्यवाही के अन्तर्गत गुजराती स्कूल की बस क्रमांक एमपी०९-एस-९३५७ को चेक करते पाया गया कि ८ बच्चे ओव्हर लोड है। इस स्कूल बस वाहन की बैठक क्षमता ३२ प्लस २ थी । इस वाहन के विरूध्द पूर्वीक्षेत्र के अधिकारियों व्दारा ओव्हर लोड़िग में चालान बनाकर कार्यवाही की गयी । अधिकांष स्कूल बसों के चालक/परिचालक को यूनिफार्म/सही व्यवहार/तथा ढंग से नियमानुसार  वाहन चालाने की समझाईष दी गयी । यह कार्यवाही आगामी दिनों लगातार जारी रहेगी ।

No comments:

Post a Comment