Saturday, June 25, 2016


इन्दौर-दिनांक 25 जून 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा चार किलों अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं।
पुलिस थाना लसूड़िया को दिनांक 24.06.16 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक लडका नमन पुरोहित निवासी गोमा की फेल इन्दौर का राजेन्द्र नगर तरफ से किसी व्यक्ति से अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदने के लिये अपने घर से गया है जिसके पास काले रंग की डिस्कवर मो.सा. नं. एमपी/09/एनएम-9686 पर गांजा खरीदकर बायपास तरफ एम.आर.11 होते हुये देवास नाका पर किसी ट्रक वाले को बेचने के लिये जावेगा। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा एम.आर.11 रोड पर इन्फिनिटी कालोनी के गेट के सामने चेकिंग पाईन्ट लगाकर नाकाबंदी कर उक्त मोटर सायकल को रोका गया परन्तु वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे धेराबंदी कर पकड़ा गया।पुलिस द्वारा उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नमन पिता विष्णु पुरोहित (23) निवासी 66/3 गोमा कीफेल इन्दौर कर रहने वाला व प्राईवेट कम्पनी मे पोस्ट पेड सीम एरिया मैनेजर के पद पर कार्य करना बताया, जिसके कंधे पर टंगे बैग की तलाशी लेने पर उसमें रखा करीबन 04 किलो गांजा कीमती 40.000/- रुपये का मिला जिसे मौके पर विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहाँ से पी.आर. प्राप्त होने आऱोपी से गांजे की तस्करी के संबंध मे पूछताछ की जावेगी।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री आर.डी.कानवा के नेतृत्व में उनि. जे.एस.जादौन, प्रआर. 99 चन्द्रशेखर पटेल, आर. 803 राकेश रायपुरिया तथा आर. 3300 मुनेश की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment