इन्दौर-दिनांक
18 नवम्बर 2017- प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को
ध्यान में रखते हुए, महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम व उनके त्वरित
निराकरण हेतु, पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा महिलाओं की
सुरक्षा हेतु जनजागृति अभियान चलाने एवं इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही हेतु
निदेशित किया गया है। जिसके तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा महिला की सुरक्षा के
लिए, शहर के स्कूल/कॉलेज/होस्टल की छात्राओं के साथ लगातार संवाद स्थापित
कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन
श्री अजय शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के
निर्देशन में, आज दिनांक 18.11.17 को पुलिस थाना
भंवरकुआ क्षेत्रार्न्तत स्थित डीएवीवी ऑडिटोरियम में, कॉलेज एवं आसपास
के गर्ल्स होस्टल की छात्राओं से महिला सुरक्षा से संबंधित विषय पर एक सेमिनार के
कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें देवीअहिल्या विश्वविद्यायल के कुलपति श्री
नरेन्द्र धाकड़, रजिस्ट्रार श्री अजय वर्मा, डीन
श्रीबी.के.त्रिपाठी, ,मीडिया प्रभारी श्री चंदन गुप्ता, पुलिस
अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर मो.युसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह, नगर पुलिस
अधीक्षक जूनी इंदौर श्री बसंत कुमार मिश्रा, नगर पुलिस
अधीक्षक सराफा श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान एवं थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री शिवपाल
सिंह कुशवाह की उपस्थिति में, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में
अध्ययनरत छात्राए, थाना भंवरकुंआ क्षेत्र में स्थित समस्त गर्ल्स
हॉस्टल में निवासरत बालिकाओं सहित करीबन 1000 छात्राएं
सम्मिलित हुई। जिसमें उनसे महिला सुरक्षा
को ध्यान में रखते हुए, महिलाओं पर घटित होने वाले अपराधों व उनकी
रोकथाम के संबंध में उपायों पर चर्चा की गई।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा छात्राओं को
संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विपरित परिस्थिति में अपना धैर्य बनाये रखते हुए,
सृदृढ़ता
के साथ उसका सामना करे व घबरायें नहीं, तथा किसी भी अप्रिय घटना होने पर
तत्काल उसकी सूचना पुलिस को करें। उन्हे महिलाओं के सहायतार्थ हेल्प लाईन नम्बरों 1090,
डायल-100,
निर्भया
मोबाईल, महिला पीसीआर, व्ही केयर फोर यू आदि की कार्यप्रणाली
के बारें में बताया गया। साथ हीपुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हे सोशल मीडिया जैसे
फेसबुक, व्हाट्सअप आदि का सावधानी पूर्वक उपयोग करने व इसके दुरूपयोग के
बारें में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इस दौरान ऐसे स्थान जहां महिलाऐं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती
हैं व ऐसी कोई चर्चा जो वह किसी के साथ शेयर नहीं कर पाती है आदि विषयों पर भी सभी
उपस्थित अतिथिगणों के द्वारा चर्चा की
गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भी कई सवाल किये गये, जिस
पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा उन्हे उचित कार्यवाही व जानकारी देकर उनकी
जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया गया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्र के बीटों
के अधिकारियों/ कर्मचारियों को क्षेत्र कॉलेजों एव यहां स्थित हॉस्टलों में
निवासरत बालिकाओं की सुरक्षा हेतु, सक्रियता के साथ कार्यवाही हेतु
निर्देश दिये गये है साथ ही बालिकाओं में, वरिष्ठ अधिकारियों सहित थाना भवरकुंआ
के थाना प्रभारी/ बीट प्रभारी / बीट आरक्षक के
मोबाईल नंबर वितरित किए गए है तथा छात्राओं को पुलिस के प्रत्येक कर्मचारी
को अपना हितैषी एवं सहयोगी मानने की सलाह देते हुए उनसे सहयोग लेने की समझाईश दी
गयी है।
इस अभियान के
तहत शहरके सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के
स्कूल/कॉलेज व होस्टलों की छात्राओं से संवाद स्थापित कर, उनमें
आत्मविश्वास व जागरूकता लायी जा रही है। महिला सुरक्षा और उनसे जुड़े अपराधों में
त्वरित कार्यवाही हेतु इन्दौर पुलिस का ये अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment