Thursday, March 4, 2021

पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु, चार दिवसीय संयुक्त जिला स्तरीय साइबर-क्राइम सिक्योरिटी अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन


इंदौर- दिनांक 4 मार्च 2021 - वर्तमान समय की अपराधिक नई नई चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु इंदौर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर श्री जी.जी. पांडे एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के दिशा  निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री अरविंद तिवारी, एसपी पीआरटीएस श्री संतोष कोरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल (पीआरटीएस) एवं जिला पुलिस बल, इंदौर द्वारा संयुक्त जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। 

जिसके तहत वर्तमान समय के साइबर अपराध के प्रति जागरूकता एवं अपराधों की रोकथाम हेतु दिनांक 03 से 06 मार्च 2021 तक चार दिवसीय संयुक्त जिला स्तरीय साइबर-क्राइम सिक्योरिटी अवेयरनेस सेमिनार - जो कि साइबर सुरक्षा से संबंधित है प्रारंभ किया गया, जिसमे जिला पुलिस बल से लगभग 50 प्रतिभागी इस सेमिनार में सम्मिलित हुए।

 

            उप पुलिस अधीक्षक श्री राजिन्दर सिंह वर्मा द्वारा सेमिनार में जुडे जिला पुलिस बल के समस्त प्रतिभागियों को इस विषय से परिचय कराते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया।

            उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में  सायबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट व ट्रेनर, प्रो. गौरव रावल  ने सायबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी जिसमें ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से डेबिट क्रेडिट कार्ड एहतियात, फ़िशिंग / विशिंग, स्पूफिंग, ज्यूस जैकिंग शामिल थे।

 

            सायबर एक्सपर्ट श्री रावल, श्री जफर हसन, श्री अफजल खान, निरीक्षक रेडियो आई.एस. पंडितिया आदि विषय विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान में ईमेल या फेसबुक आईडी, पासवर्ड, मोबाइल फोन, पैन कार्ड का उपयोग करके सभी को पहचान की चोरी से अवगत कराया। उन्होंने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धाराओं और 2008 में इसके संशोधन के बारे में भी जानकारी दी।

 

            उक्त विषय विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों के तहत याद दिलाया कि अपने व्यक्तिगत जानकारी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट या पोस्ट करते समय जागरूक रहें । किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे फ़ोन नंबर, स्थानीय पता, वर्तमान स्थान और वास्तविक जन्म तिथि न दें क्योंकि इन सभी व्यक्तिगत विवरणों के साथ ऑनलाइन शिकारी अपने स्वार्थ के लिए आपके व्यक्तिगत विवरणों का लाभ उठा सकते हैं

            सभी प्रतिभागियों ने सेमिनार में सक्रिय रूप से भाग लिया और इस ट्रेनिंग के माध्यम से साइबर दुनिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को सीखा। प्रतिभागियों द्वारा संबंधित विषयों के एक्सपर्टस से विषय संबंधी कई प्रश्न पूछे गये, जिनका सारगर्भित एवं तथ्यपरक उत्तर, उनके द्वारा दिया गया।

 

            सेमिनार में उप पुलिस अधीक्षक श्री राजिन्दर सिंह वर्मा, इंस्पेक्टर ऋषि कुमार निमोदा, इंस्पेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह राणा सहायक सब इंस्पेक्टर संजीव तिवारी, सहायक सब इंस्पेक्टर- देवेंद्र सोदिया, सहायक सब इंस्पेक्टर अजय श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल नवीन राठौर, हेड कांस्टेबल आकाश  नायक, हेड कांस्टेबल अमित कलाम, सूबेदार अरुण सिंह जिला पुलिस बल, इंदौर एवं पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल इंदौर के समस्त अधिकारी /कर्मचारी व प्रशिक्षण स्टॉफ प्रतिभागीगण उपस्थित रहेl





No comments:

Post a Comment