Thursday, March 4, 2021

· दोपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग के चार आरोपी, क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में ।

 ·        आरोपियों ने शहर के थाना बाणगंगा, परदेशीपुरा, द्वारकापुरी, महू सहित खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में भी दिया था वाहन चोरी की वारदात को अंजाम।

 

·        आरोपियों से चोरी की 07 मोटर सायकल कीमती करीब 2,00,000 / -के जप्त ।

 

इंदौर -दिनांक 4 मार्च 2021-  पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपुरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों , वाहन चोरी तथा चोरी नकबजनी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

 

            इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीपमाला चौराहा पर चार व्यक्ति संदीग्ध अवस्था मे चोरी की हुयी कुछ मोटर सायकल लेकर बेचने की फिराक में खड़े हुए है । मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त व्यक्तियों को घेराबंदी कर मुताबिक योजना के , मोटर सायकल सहित आरोपी 1.राज पिता हरीराम योगी उम्र 21 वर्ष नि . गंगानगर झोपड पट्टी बाणगंगा इंदौर 2. अभिषेक पिता कैलाश मेहरा उम्र 19 वर्ष नि 558 शिवकण्ठ नगर सरकारी अस्पताल के पीछे इंदौर 3. गौरव पिता मांगीलाल राठौर उम्र 21 वर्ष नि . गुरूआशीर्वाद रेस्टोरेन्ट के पास मुर्गीदाना फैक्ट्री सांवेर रोड इंदौर 4. निक्कू उर्फ लल्ला उर्फ रोहित पिता मोहन नागराज उम्र 26 वर्ष नि 178 / के ग्राम अंजनगांव तह.भिकनगांव जिला खरगोन हाल गौरी नगर इंदौर को पकड़ा ।

            जिनके कब्जे से 07 मोटर सायकलें 1.हिरो होण्डा स्पलेन्डर MP09 VT 2984 चेचिस नम्बर MBLHAW098KHB29855 इंजिन न . HA1OAGKHB61418 किमती करीब 30000 / - रुपये 2. हिरो होण्डा पेशन प्रो MP09 CQ7696 चेचिस नम्बर MBLHA10AWDGM14186 इंजिन न . HA10AENDGM16735 किमती करीब 40000 / - रुपये 3. हिरो होण्डा स्पलेन्डर प्लस MP09 MJ 4864 चेचिस नम्बर 07C16F37007 इंजिन न . 07C15E42347 किमती करीब 30000 / रुपये 4. यामाहा आर -1-5 MP09 VC6469 चेचिस नम्बर MEIRG0618H0081733 इंजिन न . G3C7E0126888 किमती करीब 40000 / - रुपये 5. हिरो होण्डा पेशन MP13ME 4925 चेचिस नम्बर MBLHA10EL8GG70841 इंजिन न . HA10EB8GG83446 किमती करीब 30000 / - रुपये 6. टीवीएस फोनेक्स MP09QL8318 चेचिस नम्बर MD6255F40D1L82348 इंजिन न . CF4LD1028245 किमती करीब 30000 / - रुपये 7. एक बजाज पल्सर मोटरसायकल कब्जे से मिली ।

 

            आरोपीयों से विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होंने उक्त मोटर सायकलें 1/1 शिव नगर , 13 नरवल काकंड बाणगंगा इंदौर , 1456 / 23 नंदा नगर इंदौर , मदन मस्त दुकान के पास विदुरनगर से चोरी करना बताया जिस पर थाना बाणगंगा में अपराध क्रमांक 763/2020 धारा 379 भादवि , 461/2018 धारा 379 भादवि , थाना परदेशीपुरा में अपराध क्रमांक 134/2019 धारा 379 भादवि , थाना द्वाराकपुरी में अपराध क्रमांक 110/2021 धारा 379 भादवि , थाना महू जिला इंदौर तथा थाना भीकनगांव जिला खरगोन में धारा 41 ( 102 ) जाफौ में जप्त होने से आरोपीयों तथा मोटर सायकलों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया है । आरोपियों से शहर की अन्य वाहन चोरियों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।




No comments:

Post a Comment