Saturday, April 25, 2020

" तुझसे बढ़कर ऐ दोस्त क्या कोई अपने होंगे जो तूने देखे थे, अब हमारी आंखों के सपने होंगे डराया जिसने तुझे, हम उसे डरा कर मानेंगे। तेरी सौगन्ध हम कोरोना को हरा कर मानेंगे। " उक्त भाव-विहोर व जोशीली पंक्तियों से थाना प्रभारी आजाद नगर मनीष डाबर ने दी, कर्मवीर योद्धा स्वर्गीय निरीक्षक देवेंद्र चंद्रवंशी को सच्ची श्रद्धांजलि...



इन्दौर दिनांक 25  अप्रैल 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये  'गीत हम गायेंगे, कोरोना तुम्हे हरायेंगे' कार्यक्रम शुरू किया गया हैं।

 इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज थाना आजाद नगर  निरीक्षक श्री मनीष डाबर ने इंदौर पुलिस के कर्मवीर व उनके बैचमेट दोस्त, स्वर्गीय निरीक्षक देवेंद्र चंद्रवंशी की स्मरणीय यादों के बारें बताते हुए कहा कि,  कुछ लोग कहते है कि अमर शहीद हों जाने के पश्चात , थोड़े दिनों में उन्हें सब लोग भूल जाते है । परंतु में कहना चाहता हूं कि देवेंद्र हम सब के मन मे हमेशा हमेशा जिंदा रहेगा।
 उन्होनें अपने साथी व कर्मवीर योद्धा स्व. निरीक्षक देवेंद्र चंद्रवंशी को निम्न पंक्तियों के साथ सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की.....

सरल सहज सादगी का सागर सूख गया।
देकर ताउम्र का अजर अमर दुख गया।

यारों का यार मददगार बेवक्त ही चला गया।
क्रूर काल के हाथों एक योद्धा छला गया।

मृत्यु अमर सत्य मगर, इस तरह कौन जाता है।
हंसने हंसाने वाला क्या इस तरह रुलाता है।

सगा नही पर सगो से बढ़कर मान देता था।
दोस्तो पर तो देवेन्द्र अपनी जान देता था।

जमाने को लगता है वो जान देकर  गया है।
मगर सच्चाई ये है वो हमारी जान लेकर गया है।

भाई दोस्त जान से बढ़कर उससे रिश्ता था।
आज पता चला वो इंसान नही फरिश्ता था।

कौन सुलझाएगा उलझनें, किसे याद करेंगे।
बता अब मुसीबत में किससे, फरियाद करेंगे।

सुख दुख हर हाल में, मेरे साथ खड़ा होता था।
तेरे होने से ही मेरा, होंसला बड़ा होता था।

अब तू नही सिर्फ तेरी सुनहरी यादें बची है।
परमात्मा ने भी क्या विरह की माया रची है।

होंठ मुस्काएँगे मगर दिल आंसू बहायेगा।
मेरे भाई तू आखरी सांस तक याद आएगा।

मैं क्यो शौक मनाऊं तू तो अमर हो गया है।
अब तक हम थे, अब तेरा दीवाना शहर हो गया है।

तुझसे बढ़कर ऐ दोस्त क्या कोई अपने होंगे।
जो तूने देखे थे, अब हमारी आंखों के सपने होंगे।

डराया जिसने तुझे, हम उसे डरा कर मानेंगे।
तेरी सौगन्ध हम कोरोना को हरा कर मानेंगे।

उक्त भाव विहोर पंक्तियों को सुनकर  पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना प्रभारी आजाद नगर मनीष डाबर की सराहना की गई तथा उन्होनें सभी से कहा कि हमारे वीर योद्धा देवेंद्र का यह बलिदान हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे, इन पंक्तियों को सभी अपने जेहन में रखते हुए पूरे जोश के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे।   

     

No comments:

Post a Comment