·
लाॅक डाउन के दौरान मानपुर क्षेत्र मे
पकडी अवैध शराब की बडी खेप।
·
अवैध रूप से ट्रक में भरकर ले जायी जा
रही, 4133760 रूपयें कीमत की कुल 1036
पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त।
·
कोविड-19 के सबंध मे
शासन प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं आदेशों किया उल्लंघन।
·
पूछताछ पर उक्त शराब सोनीपत हरियाणा से
सुरत गुजरात ले जाना बताया।
इन्दौर
दिनांक 25 अप्रैल 2020 - वर्तमान
परिदृश्य मे लाॅक-डाउन/कफ्र्यु का उल्लंघन अवैध शराब का परिवहन एवं खरीदी/बिक्री
करनें वालें आरोंपियों के विरूद्ध सघंन चैंकिग कर प्रभावी कार्यवाही करनें के
निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक
इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के
तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन के मार्गदर्शन में पुलिस टीम
द्वारा अवैध शराब का परिवहन एवं खरीदी/बिक्री करनें वाल सूचना संकलन कर कार्यवाही
की जा रही है।
उक्त
कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना
मानपुर क्षेत्रांतर्गत ट्रक क्र. आरजे-04/जीए-0886
सोनीपत हरियाणा से आ रहा है जिसमें अवैध
शराब का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रक को रोककर चेक करनें पर
पीछे चुरी भरी हुई थी, चुरी को हटाकर देखनें पर अवैध शराब रखी
हुई दिखी। ट्रक मे से शराब को निकालकर देखनें पर कुल 1036
पेटियां मिली जिनकी कीमती करीब 4133760/- रूपयें
हैं। पुलिस टीम द्वारा शराब को जप्त कर मौके पर से ट्रक चालक द्वारका पिता कुकाजी
रायबरी उम्र 35 साल निवासी जिला जालोर राजस्थान को
गिरफ्तार कर थाना मानपुर पर अपराध क्र 107/2020
धारा 34(2) का पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
आरोपी ने पुछताछ पर शराब को सोनीपत हरियाण से सुरत गुजरात ले जाना बताया। पुलिस
टीम द्वारा आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है।
उक्त
उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी मानपुर एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा उक्त पुलिस टीम को 5
हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करनें की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment