Tuesday, June 1, 2021

अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रणजीत सिंह देवके को सेवानिवृत्ति पर, इन्दौर पुलिस ने दी भावभीनी विदाई

 

इन्दौर दिनांक 01 जून 2021- पुलिस विभाग में 38 वर्षो की सफलतम सेवा देने वाले अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री रणजीत सिंह देवके की सेवानिवृत्ति पर, पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में आज दिनांक 01.06.2021 को विदाई समारोह आयोजित किया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचंद जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री अरविंद तिवारी, अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री पुनीत गेहलोद, अति. पुलिस अधीक्षक (प्रो/सु) श्री अनिल पाटीदार, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहित उप पुलिस अधीक्षकगण एवं रक्षित निरीक्षक व कार्यालय के स्टाफ ने, सेवानिवृत्त होने वाले अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री रणजीत सिंह देवके को भावभीनी व यादगार विदाई दी गयी।

 

            श्री रणजीत सिंह देवके जी का जन्म ग्राम रवड़दा कुक्षी जिला धार में हुआ था, इन्होनें एमए (अर्थशास्त्र) में शिक्षा प्राप्त कर, वर्ष 1983 में सूबेदार के पद पर जिला उज्जैन में नियुक्त होकर, पुलिस विभाग में अपनी सेवा की शुरूआत की तत्पश्चात रक्षित निरीक्षक झाबुआ, यातायात निरीक्षक इन्दौर, पदोन्नति पर डीएसपी आरएपीटीसी इन्दौर, एसडीओपी सबलगढ़ मुरैना, एसडीओपी जोबट अलिराजपुर, डीएसपी (एजेके) अलिराजपुर, डीएसपी लाईन देवास, डीएसपी से पदोन्नत होकर वर्ष 2014 में पीटीसी इन्दौर में अति. पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हुए। फरवरी 2019 में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर में पदस्थ होकर, अपने सेवाकाल के पूरे अनुभव के आधार पर जिला इन्दौर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने में व यातायात नियमों के पालन करने के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये नित नये प्रयास कर, पुलिस विभाग को जाते-जाते भी अपना सर्वोत्तम देने में ही लगे रहें। आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्होंने पुलिस विभाग में अपनी 38 साल की सेवा के अनुभव व विशेष पलों को सबके साथ साझा किया।

 

            कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा श्री रणजीतसिंह देवके जी का पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए उन्हें शाल श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया साथ ही उनके भविष्य के लिये मंगल कामना की गयी। तथा इस अवसर पर कहा कि ये पुलिस परिवार अब भी उनका परिवार है, आप सेवा से निवृत्त हो रहे है इस पुलिस परिवार से नहीं। आप जब चाहे यहां आकर अपनी समस्याएं व अपने अनुभव आदि हमसे साझा कर सकते है और साथ ही अपनी उत्कृष्ठ सेवाओं व अनुभव के आधार पर अपने साथीगणों के मार्गदर्शक बन सकते है। आप ने पूरी तन्मयता से इस विभाग को अपनी अभिन्न सेवाएं दी है, अब आप जीवन की इस नयी पारी को भी अपने परिवार के साथ पूरे उत्साह व उल्लास के साथ जियें, ऐसी शुभकामनाएं दी गयी।




No comments:

Post a Comment