Tuesday, June 1, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 243 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 


इन्दौर-दिनांक  01 जून 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 01 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 243 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 176 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 176 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 .151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 25 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 20.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली शिव मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो, सिदकी , सौरव, फराज, समीर, मोइन, मो फेजान, मो. फजान अनस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3220 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 को 18.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवेन्द्र नगर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,ें, शिवाजी , योगेश, गणेश, भागवत, भगवान, नदंलाल, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1990 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

 

पुलिस थाना महूु द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 को 20.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव मोहल्ला के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सूरज, सोनू, गण्ेाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 450 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





अवैध शराब सहित, 26 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों कंे पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राजेश, दिलीप, रीना अशोक और विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4500 रुप्यें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कों 0.0 बजें ,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरु नगर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 427/2 मालवीय नगर निावासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कों, 22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अभिषेक,उदय, घनश्याम, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1860 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एराड्रोम द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 155 कैसलीवाल का खेत के पास से इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 23 शुभम पैलेस निवासी राहुल, अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से जुपीटर ईजीईक3009685 और 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 5.20 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धारनाका के पास अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अमन, सुनिल, अनुज, कैलाश अजय, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 191250 रुपयें कीमत की 450 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंें 13.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गा्रम दुधियाा रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  मुसाखेडी निवासी सुरेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4000 रुप्ये कीमत कीं 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 17.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम टिगरिया राव के पास कनाडिया के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुसाखेडी निवासी सुनील परमार  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदंेशीपुरा द्वारा कल दिनांक  31 मई 2021 कोंें 05 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, परदेशीपुरा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पालिया के पास निवासी नीलीश केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1425 रुपये ंकीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोहिनुर कालोनी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सफीक नजमा, साहीन, सगुफता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राव द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पपया पटेल के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, श्रीराम नगर निवासी किशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 16.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 17 दुर्गा का बगीचा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राकेंश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2530 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 31 मई 2021 कोंे 17.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं. 155 खाली प्लाट के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विक्रम सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 24 क्वाटर एक एक्टीवा एमपी09यूएन 0889 अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




No comments:

Post a Comment