Wednesday, June 2, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 163 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 02 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 02 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 163 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 109 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 109 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुप्ता बेकरी पीछे हरि फाटक मंहु और मुकेरी मोहल्ला दरगाह के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, फुलचंद, गोपाल, ओमप्रकाश, मन्नुलाल, गणेश, जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 17200 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 को 23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुर्बान पहाडी के पास जगंल मे टापरी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कृष्णा, नवीनचंद्र, प्रवीण, देवेंद्र, संजय, हुसैन, अब्दुल रजक, मो आकिब, सुमित, सईद उर्फ काना, जीतु पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 70000 रूपयें नगदी, 1 कार, 15 मोटर सायकल व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

  पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 को 0.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश मंदिर के पास बिजली के खंबे के नीचे बाग मोहल्ला गौतमपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आशिक खान, गोलु उर्फ सलमान पठान, बाबू, गोवर्धन गारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1140 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 22 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 को 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरंडिया बासपास लसुडिया के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मालवा मिल अनाज मंडी इन्दौर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों कंे पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, संतोष, भीम परमार, गंगाबाई, सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 800 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कों 02.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान के पास मित्र बंधु नगर कनाडिया रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जे 133 कंचन अपार्टमेंट एलआईजी कालोनी इन्दौर निवासी नवीन पिता धनराज सिंहा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दीपक उर्फ कालू पिता बनेसिंह, बब्बु उर्फ विकास पिता सिताराम, अर्जुन पिता रामेश्वर दयाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कों 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुरेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे 13.30 बजें,  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्बला मैदान नाले के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 96 पैलेस कालोनी निवासी रोहित उर्फ उज्जवल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2250 रुपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंें 12.50 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर आंगनवाडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 91 राहुल गांधी नगर इन्दौर निवासी निलेश पिता मदनलाल तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2760 रुपये कीमत कीं 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओमनी स्कुल के सामनें जवाहर टेकरी और सहयोग नगर रोड खेडापति हनुमान मंदिर रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मोहन बंजारे की खदान के पास दुर्गा नगर जवाहर टेकरी इन्दौर निवासी बलराम और व्यास नगर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट मैदान मंहु और जेल चैराहा के पास तेलीखेडा मंहु इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हाट मैदान मंहु निवासी सुनील ताइडे और 149 तेलीखेडा मंहु निवासी शैलेस बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर खंडवा रोड तलाईनाका चैराहा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, पावर हाउस के पीछे थाना तेजाजी नगर इन्दौर निवासी औंकार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2000 रूपयें कीमत की 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बंजारी भुरी घाटी नाला जगंल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भारत पिता नुरा, जितेंद्र पिता भारत, बंटी पिता लच्छा, मुंशीया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 38100 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 जून 2021 कोंे 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चैराहा खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 44 चित्रहार नगर इन्दौर निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment