Wednesday, June 2, 2021

· थाना खुड़ैल क्षेत्र के घने जंगल में भारी मात्रा में बन रही अवैध व जहरीली शराब को पकडने मे पुलिस थाना खुडैल को मिली सफलता।

 

·        पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, भारी मात्रा में अवैध शराब व बनाने वाली सामग्री को किया जप्त।

 

इंदौर - दिनांक 02 जून 2021- श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की गतिविधियो में संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चन्द जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक (महू) श्री पुनीत गेहलोत, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अजय वाजपेयी द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगा, इनमें संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा जंगल में छुपकर भारी मात्रा में अवैध व जहरीली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर, 3 आरोपियों को अवैध शराब व उसे बनाने के सामान सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

            इसी तारतम्य में दिनांक 01.06.2021 को पुलिस थाना खुडैल को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी भुरी घाटी के पास नाले में कुछ लोग अवैध रूप से बड़े लेवल पर शराब बनाने का काम कर रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराकर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें बनाई गई। पुलिस टीमों ने मुखबिर के बताये स्थान भुरी घाटी ग्राम बंजारी के घने जंगल मे पहुँचकर झाडियो मे छिपकर देखा तो जंगल से निकले सूखे नाले में तथा नाले के किनारे 4 लोग हाथ भट्टी की शराब बनाते दिखाई दिये । पुलिस फोर्स द्वारा चारो तरफ से आरोपीगणो की घेरा बन्दी की जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा जिनसे नाम पता पूछे तो अपना नाम 1. भारत पिता नूरा भील उम्र 50 साल निवासी भूरीघाटी ग्राम बंजारी थाना खुडैल जिला इन्दौर, 2.जितेन्द्र पिता भारत भील उम्र 25 साल निवासी भूरीघाटी ग्राम बंजारी थाना खुडैल जिला इन्दौर, 3.बंटी पिता लच्छा भील उम्र 40 साल निवासी भूरीघाटी ग्राम बंजारी थाना खुडैल जिला इन्दौर बताया। एक व्यक्ति घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गया जिसका नाम पता पूछने पर आरोपी बंटी ने भागने वाला व्यक्ति को अपना भाई मुंशीया बताया। पुलिस टीम ने आस पास देखा तो चारो तरफ नीले प्लास्टिक के ड्रम दिखे तथा दो जलती हुए भट्टीयां दिखाई दी। प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रमो में चैक किया तो उनमे देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब से भरे होना पाये गये जिसमे 230 लीटर करीबन कच्ची हाथ भट्टी की शराब भरी हुई थी। शराब बनाने के उपकरण तथा दो लोहे के ड्रम, 5 किलो यूरिया , 50 ग्राम हरिया थोथा व 22 प्लास्टिक के ड्रमो मे घोल दुर्गंध व बदबूदार ( लहन ) भरा हुआ पाया गया ।

            पुलिस ने उक्त अवैध शराब व सामग्री को जप्त कर, तीनों आरोपी भारत, जितेन्द्र तथा बंटी भील को गिफ्तार कर,  आरोपीगणो के विरूद्द अपराध धारा 34 (2), 49 ए आबकारी अधिनियम का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है। पुलिस ने तत्परता दर्शाते हुए समाज के लिए घातक जहरीली शराब को जंगल से ही जप्त कर, आरोपियों को पकड़ने की सफलतम कार्यवाही की गई है।

            उक्त सराहनीय कार्य मे पुलिस थाना खुडैल के उनि कृष्णा पद्माकर, उनि विक्रम सोलंकी , उनि ज्योति राजपूत , प्र.आर , 2795 घनश्याम , आर .246 हरि शर्मा , आर .2453 नवीन , आर .2811 मलखान आर .449 दिनेश , आर .3103 पारस , आर .183 सागर , आर .1371 संदीप , सैनिक सोदन तथा रक्षित केन्द्र इंदौर के पुलिस बल का सराहनीय योगदान रहा।




No comments:

Post a Comment