Sunday, November 12, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 78 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 66जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 03 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी रेशम करनाले पति सुखराम करनाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविंद नगरखारचा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 28/8 सेक्टर डी कुशवाह नगर इंदौर निवासी कृष्णा पिता लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 12 नवंबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर   2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ.के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 नवंबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 नवंबर 2017 का 07 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 कों 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर ऋषि पैलेस कालोनी लाल बाउन्ड्री के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, विदुर नगर इंदौर निवासी योगेश मराठा पिता बाबूराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 620 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12नवंबर 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लक्की ढाबे के पास गायकवाड़ निवासी अजय सिंह उर्फ मिंटू पिता श्रवण सिंह, राजपूताने ढाबे के पास टीही गांव निवासी वीरसिंह पिता ईश्वर सिंह, विजय पिता राजाराम, ग्राम न्यू गुराड़िया निवासी नाथूसिंह पिता देवीलाल, किशनगंज निवासी शिवशंकर पिता रघुनंदन वर्मा, सांतेर रोड़ किशनगंज निवासी कैलाश पिता रामदास, 123 सूरज नगर खजराना इंदौर निवासी अंकुश पिता कैलाशचंद्र जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10370 रूपयें कीमत की 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तिवारी होटल के पास समाजवाद नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 387/4 समाजवाद नगर इंदौर निवासी सुनील नाथ पिता औंकारनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को थाना क्षेत्रान्तर्गतविभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गोलखेड़ा निवासी धर्मेन्द्र पिता कन्हैयालाल भील, ग्राम खेड़ीसिहोद निवासी सतीश पिता जगदीश जायसवाल, ग्राम चेनपुरा निवासी भंवरसिंह पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2600 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 20.45 बजें, तलाईनाका सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तलाईनाका सिमरोल निवासी परसराम पिता पन्नालाल मोहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2017 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षमा पेट्रोल पंप के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 46-के, स्कीम नं. 71 सेक्टर ए इंदौर निवासी हेमंत उर्फ टिल्लू पिता विक्रम सिंह सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment