Sunday, November 12, 2017

अवैध दैह व्यापार संचालित करतें हुए दो महिलाओं सहित एक आरोपी पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में।


इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2017- शहर में चल रही अवैध दैह व्यापार जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इनमें लिप्त अपराधियों पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना द्वारा दो महिला व एक पुरूष को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 12.11.17 को मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई की कृष्णबाग सेक्टर बी खजराना में दो महिला व पुरूष अपनें घर में दैह व्यापार संचालित करते है। उक्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा महिला बल को साथ लेकर हरिसिंह पिता प्रतापसिंह उम्र 46 साल निवासी ग्राम पंचोला सांवेर व दो महिलाओं को कृष्णबाग बी सेक्टर खजराना से आपत्तिजनक स्थिति व आपत्तिजनक वस्तुओं के साथा गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 (पीटा अधिनियम पुनिर्मित) की धारा 3,4,5,7 के तहतप्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना थाना प्रभारी श्री कमलेश शर्मा, म.प्र.आर. मेरी भुरिया, आर रोहित, म.आर सविता जैन व म. आर. सीमा की सराहनीय व महत्वपुर्ण भुमिका रही।

No comments:

Post a Comment