Saturday, October 9, 2010

हत्या के मामले में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु १० हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा

इन्दौर -दिनांक ०९ अक्टूबर २०१०-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि दिनांक ०८.१०.१० को रात्री २२.४२ बजे एम.व्हाय.एच. इंदौर से थाना तुकोगंज पर मृतक अनील पिता मनोहर सोनी (२८) निवासी इंदौर की सूचना प्राप्त हुई । पुलिस द्वारा मर्ग क्रं. २४/१० धारा १७४ जा.फौ. का कायम कर जॉच में लिया गया। जॉच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण करने पर मौके पर एक चला हुआ कारतूस जप्त किया गया। मृतक की शार्ट पी.एम. रिर्पोट में चिकित्सक ने मौत का कारण फायर आर्म्स में चली गोली के कारण मृत्यु होना उल्लेखित किया है।
        थाना तुकोगंज पर इस संबंध में अपराध धारा ३०२ भादवि एवं २५/२७ आर्म्स एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना निरीक्षक थाना प्रभारी डी.के.तिवारी द्वारा की जा रही है। उल्लेखित प्रकरण सनसनीखेज घटना है। प्रकरण के आरोपी अज्ञात है, प्रकरण में हालातो को देखते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/पुलिस कर्मचारी अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा/गिरफ्तारी हेतु सही सूचना देगा, जिससे अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके। उसे १०,००० रूपये ( दस हजार रूपये ) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment