Saturday, October 13, 2018

शांतिपूर्ण, निर्विघ्न व निष्पक्ष रूप से चुनाव हेतु, डीआईजी इन्दौर ने दिया ''निष्पक्षता, पारदर्शिता व तटस्थता'' का मूल मंत्र



          
इन्दौर-दिनांक 13 अक्टूबर 2018- आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के उद्‌देश्य से तथा चुनाव प्रक्रिया में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली व ध्यान में रखने वाली कार्यवाहियों के संबंध में, इन्दौर पुलिस के अधिकारियों के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 13.10.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में किया गया। उक्त कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, जिला अभियोजन अधिकारी श्री मो. अकरम शेख, यातायात के उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकांत चौधरी एवं श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे सहित सभी थानों के FST/SST (फ्लाइंग स्काड टीम/स्टेटिक सर्विलांस टीम) के अन्तर्गत कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।
इस दौरान डीआईजी श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने अगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए, चुनावड्‌यूटी के दौरान पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के दायित्वों के बारें में बताते हुए, इस संबंध में पुलिस के अधिकार, कानूनी प्रावधान व चुनाव प्रक्रिया की कार्यवाही में ध्यान रखने वाली बातों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होने कानून व्यवस्था बनी रही एवं शांतिपूर्ण व निर्विघ्न रूप से निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हो इसके लिये एक इन्दौर पुलिस को ''निष्पक्षता, पारदर्शिता व तटस्थता'' का एक मूल मंत्र भी दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में चुनाव संबंधी प्रशिक्षक के रूप में जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा भी सभी पुलिस अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान ध्यान देने वाले कानूनी प्रावधानों व उनके व्यवहारिक पहलुओं के बारें में बताया गया। उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे द्वारा चुनाव ड्‌यूटी के दौरान सामान्य व सशस्त्र गार्ड के रूप में की जाने वाली कार्यवाही तथा इस दौरान की जाने वाली वाहन चैंकिग व महिलाओं आदि की तलाशी हेतु ध्यान में रखने वाली बारीकियों से अवगत कराया गया वहीं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकांत चौधरी द्वारा उक्त पूरी प्रक्रिया के दौरान उपयोग में आने वाले आवश्यक प्रोफार्मा आदिके संबंध में बताया गया।
वर्तमान समय में इन्फर्मेशन टेक्नालॉजी की बढ़ती क्रांति के तहत सोशल मीडिया आदि का चुनाव प्रचार में प्रयोग कर, उसके दुरूपयोग आदि पर नजर रखनें में सहयोग हेतु चुनाव आयोग द्वारा बनाये गये cVIGIL एप्प के बारें में अति महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा इस नयी एप्प के माध्यम से किस प्रकार कार्यवाही करना है तथा यह किस प्रकार हमारे लिये सहयोगी हो सकती है, उसकी कार्यप्रणाली के बारें में पावर पांइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।




No comments:

Post a Comment