Thursday, January 31, 2013

महिला एवं बाल अपराध के विषय पर सेमिनार






इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2013- आज दिनांक 31 जनवरी 2013 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार इंदौर में महिला एवं बाल अपराध के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्‌घाटन पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा किया गया। सेमिनार में पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर श्री प्रवीण माथुर, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पशचमी क्षैत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह, इंदौर जिले सहित पूरे झोन के सभी जिलों के राजपत्रित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें। 
              पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर ने महिलाओं एवं बालकों के साथ होने वाले अपराधो को लेकर सतर्क होने की बात कही साथ ही पुलिस अधिकारीयों को इस विषय पर संवेदनशीलता बरतने को कहा। सेमिनार में महिला एवं बाल अपराध को रोकने की दिशा में कारगर उपाय किये जाने, शिकायत मिलने पर त्वरित रिस्पांस मिलने तथा अलग से हैल्पलाईन शुरू किये जाने संबंधि बातो पर विचार किया गया।

No comments:

Post a Comment